खटीमा-कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वाधान में तराई बीज निगम के मैदान में छह दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का कुमाऊंनी सांस्कृतिक रंगयात्रा के साथ हुआ भव्य आगाज ।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) सांस्कृतिक रंगयात्रा के साथ छह दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले आगाज हो गया। नगर में निकली रंगयात्रा से पूरा नगर क्षेत्र कुमाऊंनी संस्कृति से छा गया। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वाधान में तराई बीज विकास निगम के मैदान से गोलज्यू की शोभायात्रा के साथ रंगयात्रा शुरू हुई। रंगयात्रा डिग्री कॉलेज रोड होते हुए नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से तराई बीज मैदान में पहुंची। रंगयात्रा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, थारू सांस्कृतिक कला मंच, महिलाओं की कलश यात्रा, विभिन्न छोलिया टीमों ने रंगयात्रा में प्रतिभाग किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, यहां पढ़ें ???????? पूरी डिटेल।
रंगयात्रा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक झांकियों से सजी रंगयात्रा नगर में आकर्षक का केन्द्र रही। रंगयात्रा के कंजाबाग रोड स्थित बीज निगम मैदान पर पहुंचने पर छह दिवसीय मेले का शुभारम्भ समिति अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर सिंह खाती व समिति पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कैप्टन खाती ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के धरोहर हैं। इस प्रकार के आयोजन आपस मे एक दूसरे को जोड़ने का काम करते है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है। अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए इस प्रकार का आयोजन जरूरी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मेले के प्रथम दिन विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने वंदना, स्वागत गीत, कुमाऊंनी नृत्य, कुमाऊंनी लोकगीत तथा विभिन्न सांस्कृतिक टीमों ने लोकगीत व कलाकारों ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कार्यक्रम का संचालन मंच के महामंत्री भुवन भट्ट ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू जोशी ,उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट,केडी भट्ट, जेएस बसेड़ा, बीएस मेहता, नन्दन सिंह खड़ायत, बॉबी राठौर ,कैलाश मनराल, राजू मिताड़ी, फ़क़ीर ज्याला ,जगदीश पाठक,शांति पांडेय, कविता कापड़ी, ऊषा सक्सेना, मुन्नी ओझा, कमला मेलकानी, अंजू देवी, बिमला बिष्ट, धाना भंडारी, कृष्णा नेगी, दया भट्ट, ,सुधीर वर्मा, मनोज कन्याल, सावित्री चंद, किशन सिंह किन्ना, कुन्दन सिंह मेहरा, कल्पना चन्द, कंचन चन्द, इंद्रा चंद, रेनु भंडारी,घनश्याम सनवाल, नवीन कापड़ी, लीला चंद, जगदीश पांडे, त्रिलोक गैड़ा जगत मार्कडेय, केएन भट्ट, मुन्नी ओझा, जगदीश पांडे, संदीप कांडपाल, राकेश कापड़ी आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
कार्यक्रम का संचालन कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के महामंत्री भुवन भट्ट ने किया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa