नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) के पूर्व छात्र मयंक सिंह बुंगला का एनडीए (इन्डियन नवल एकेडमी) में हुआ चयन।
खटीमा (उधम सिंह नगर)।नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) के पूर्व छात्र मयंक सिंह बुंगला का एनडीए (इन्डियन नवल एकेडमी) में चयन हुआ है। मयंक ने नोजगे से कक्षा 12 की परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण की थी। वह एनसीसी कैडेट भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह बचपन से ही संगीत, शूटिंग, एनसीसी जैसे क्रियाकलापों के साथ पढ़ाई में भी हमेशा से ही आगे रहे हैं। उनका बचपन से ही डिफेन्स में जाने का सपना था। जो 11 जनवरी 2024 को पूरा हुआ। विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका सुरेन्दर कौर तथा प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने छात्र की इस उपलब्धि बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14523

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14534
मंयक के पिता हयात सिंह बुंगला खटीमा में पूर्ति निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान उप प्रधानाचार्य एचसीपन्त, आरपी पन्त, वीरेन्दर सिंह, डॉ० अनिल शर्मा, जगत सिंह महरा, दीपेन्द्र गुरूंग, नवीन चन्द, दीपक गुम्बर, सुमित घोष, रमेश ओली, मोहित राजपूत, मंजू रावत, अनीता परवाल, ममता चन्द, मीनू सक्सेना आदि ने भी मंयक को बधाई दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14540
मंयक सिंह बुंगला
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व खटीमा तहसील क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक हयाद सिंह बुंगला के पुत्र मयंक ने एनडीए में चयनित हो खटीमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।मयंक के एनडीए में चयनित होने पर बुंगला परिवार में खुशी की लहर है।वही बेटे की उपलब्धि पर पूर्ति निरीक्षक हयाद सिंह बुंगला बधाई देने वालो का तांता लगा है
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15544
बताते चलें की मयंक बुंगला जहां 2023 में इंटर की परीक्षा खटीमा के नोजगे पब्लिक स्कूल से पास की थी वही वह एनसीसी कैडेट भी रहे।इसके साथ ही वह छोटे से ही आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे।जिसके लिए उन्होंने एनडीए की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर अपने सपनो को पूरा करने की और कदम बड़ा दिए है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15330
फिलहाल मयंक की उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी की लहर है।वही मयंक के पिता हयाद बुंगला व माता जी ने बेटे की सफलता पर खुशी का इजहार किया है।मयंक के माता पिता के अनुसार उन्हें विश्वास था की उनका बेटा एनडीए में निश्चित ही चयनित हो क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15436
वही मयंक बुंगला के एनडीए में चयनित होने पर नोजगे स्कूल प्रबंधक व शिक्षक गणों,विधायक भुवन कापड़ी, मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत,वरिष्ट बीजेपी नेता रामू जोशी,बॉबी राठौर,रमेश ओली,योगेंद्र पुनेरा,हरीश मेहरा,नवीन भट्ट,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी,मनीष पंत,प्रवीण भंडारी,कमल इगराल,भगवान सिंह,भगवान सिंह रूमाल पूरन जोशी सहित विभिन्न क्षेत्रीय लोगो ने खुशी का इजहार कर शुभकामनाएं दे मयंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15662
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





