नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत से शिक्षक संघ का शिष्टमंडल की मुलाकात, कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए किया स्वागत।
खटीमा। नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत से शिक्षक संघ का शिष्टमंडल रूद्रपुर में मिला और उनके कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए स्वागत किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी रावत वर्ष 2003 से 2005 तक बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर रह चुके है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15281
मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत ने बीएसए उधम सिंह नगर के पद पर रहने के दौरान लंबे समय से अवरोधित शिक्षकों की पदोन्नतियों एवं अन्य लंबित प्रकरणों का निराकरण किया। रावत के मुख्य शिक्षा अधिकारी पद ग्रहण करने पर शिक्षक नेताओं ने उनका बुके और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15204
इस दौरान सुरेश शर्मा ,खिलानन्द अटवाल, अरविंद गोस्वामी, याकूब अली, कमान सिंह सामंत, गौरीशंकर जोशी, बीईओ तरूण पंत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत, हरीश, धीरज पांडे आदि थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15270
रूद्रपुर में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत का स्वागत करते शिक्षक संघ पदाधिकारी।
—
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15293