खटीमा- खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, बिना अनुमति के खनन कर रहे हैं माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट,पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।
खटीमा-देर रात ग्राम जादोपुर मोहनपुर के समीप बिना अनुमति के खनन कर रहे माफियाओं ने ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया साथ ही घटना के बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए घटना की सूचना सत्रहमील पुलिस को दी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15330
देर रात समय लगभग 10:00 बजे खनन माफिया जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली डंपर से अवैध खनन कर रहे थे इस दौरान ग्राम मोहनपुर लाहौर फॉर्म निवासी बलराज सिंह पुत्र रंजीत सिंह तथा मनजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह अपने खेतों को आवारा पशुओं से रखवाली कर रहे थे उसी दौरान अवैध खनन कर रहे माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए और माफिया वाहन लेकर मौके से फरार हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14284
इधर घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्र अधिकारी का वीर सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और और पीड़ित किसानों के बयान लिए और खनन माफियाओं के घरों पर दविश दी साथ ही खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी ने खनन स्थल का निरीक्षण किया मौके पर लगभग दो बीघा भूमि पर खनन पाया गया और भी खनन स्थलों का किए गए खनन का निरीक्षण किया जाएगा और हल्का पटवारी को जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा निर्देश दिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14216
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी वीर सिंह कोतवाल प्रकाश दानु एसएसआई अशोक कुमार खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी एसआई संदीप पिलखवाल एसआई रूबी मौर्या, एसआई हिमांशु जोशी नयाब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी हल्का पटवारी राजेश कुमार आदि।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14647
मामले में पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर खनन माफियाओं के खिलाफ 307,323 ,506, के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa