हल्द्वानी के लापता रेंजर का भीमताल झील में तैरता हुआ मिला शव,मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से निकाला बाहर,परिजनों में मचा कोहराम।
भीमताल( नैनीताल ) हल्द्वानी से पिछले कई दिनों से गुमशुदा रेंजर का शव भीमताल झील में उतराता मिला। पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवको निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
नैनीताल के भीमताल झील में सुबह झील किनारे शव उतरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को झील से बाहर निकाला और तलाशी ली। जिसमें पर्स में मिली फोटो से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडेय के नाम से शिनाख्त की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
पांच दिन से लापता वन क्षेत्राधिकारी का नही मिला कोई सुराग, पुलिस तलाश में खगाल रही है सीसीटीवी
भीमताल से हल्द्वानी जाने वाले मार्ग में पशु अस्पताल के पास आज सवेरे स्थानीय लोगों ने बोट स्टैंड के समीप एक शव उतराता देखा। इसकी सूचना उन्होंने भीमताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अज्ञात शव की तलाशी लेने पर शव से मिले पर्स में रेंजर हरीश चंद्र जोशी की फोटो, बिल और कुछ रुपये मिले। शव को भीमताल अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल शव कई दिनों से लापता रेंजर का बताया जा रहा है। रेंजर, पिछले कई दिनों से हल्द्वानी से लापता थे और उनकी आखिरी लोकेशन भीमताल देखी गई थी। इसके बाद उनके परिजन और पुलिस ने भीमताल और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
गौरतलब है कि वन रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव भीमताल झील में मिला है। वह पिछले 15 दिन से लापता थे। पुलिस लगातार लापता रेंजर की तलाश में जुटी थी लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं लग सका। अंतिम बार उनकी लोकेशन भीमताल के एक सीसीटीवी में कैद हुई थी जिसके बाद पुलिस वही तलाश कर रही थी। आज सुबह उनका शो भीमताल झील में मिला। सूचना के बाद रेंजर के परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर । पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं।बता दे कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनात थे।ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज के रेंजर हरीश चंद्र पांडे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बेटे हिताद्र ने अपने पिता की मौत के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। बेटे ने रोते हुए बताया कि उनके पिता को पेड़ काटने के मामले में झूठा फंसाया जा रहा था। जिसके बाद से वह 29 नवंबर से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। बेटे ने बताया कि तब से पिता घर से लापता चल रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से भी पिता की खोजबीन के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जबकि उनके पिता की लोकेशन भीमताल में मिली थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बेटे ने कहा कि डीएफओ और एसडीओ से जब पिता की खोजबीन के लिए मिलने गए तो उन्होंने मुलाकात तक नहीं की। हिताद्र ने कहा ईमानदारी के चलते उनके पिता की जान गई है। उन्होंने कहा कि वह लोग कमजोर है अगर वह शिकायत भी करेंगे तो उच्च अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी। थानाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव तीन दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रुद्रपुर डिवजीन में वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa