नशे के सौदागरों पर ऊधम सिंह नगर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक,50 लाख रुपये कीमत की 461 ग्राम स्मैक 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।

नशे के सौदागरों पर ऊधम सिंह नगर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक,50 लाख रुपये कीमत की 461 ग्राम स्मैक 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।

 

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा, व हे0 कानि0 फिरोज खान को मिलेगा एम्प्लॉय ऑफ द मंथ।

पुलभट्टा पुलिस द्वारा माह दिसम्बर 2023 में 01 किलो 309 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 01 करोड़ 30 लाख रूपए) की गई बरामद।

पुलभट्टा ( उधम सिंह नगर )उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/11297

जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम अंजनिया मे नौडांडी को जाने वाले रास्ते पर दिनांक 12-12-2023 को देर रात्रि सघन चेकिग अभियान चलाया गया इस दौरान उ0प्र0 नौडाडीं की ओर से आ रही 2 मो0सा0 नंबर UP25DV6223, मो0सा0 UP25AX2422 से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर अंजनिया नौडांडी की ओर वापस मोडने लगे पुलिस टीम द्वारा तेजी फुर्ती से भागने का मौका दिए बिना उक्त मो0सा0 सवार दोनो व्यक्तियो को मौके पर ही पकड लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12699

पूछताछ मे मो०सा० स्पैण्डर प्लस नंबर UP25DV6223 के चालक ने अपना नाम बृजेश पुत्र बांकेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बीथम नौगवां थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 बताया दूसरी मो०सा सीडी डीलक्स नंबर UP25AX2422 के चालक ने अपना नाम आजम रजा पुत्र रजा रहीम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खरसैनी धाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 बताया तथा पूछताछ में दोनो ने अपने पास स्मैक होना बताया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13012

जिस पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारंगज  ओमप्रकाश को घटना से अवगत कराकर मौके पर आने का अनुरोध किया गया क्षेत्राधिकारी सितारंगज द्वारा मौके पर आकर गिरफ्तार अभि0 बृजेश की तलाशी पर 208 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोबाईल फोन व 530 रू0 बरामद हुए, तथा अभि0 आजम रजा की तलाशी पर 253 ग्राम अवैध स्मैक 01 अदद मोबाईल मय 650 रू0 (कुल 461 ग्रांम स्मैक कीमत करीब 40 लाख 61 हजार रूपये) बरामद हुयी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12687

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली के रहने वाले मुनीश सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी ग्राम बल्लिया धनेटा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0 से लेकर आ रहे है। जिसे हमे सिरौलीकलां निवासी रहीश नाम के व्यक्ति को देना है। गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त वांछित अभि0 मुनीश के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर FIR NO-276/2023 धारा 8/21//29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/11984

अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 50 लाख रूपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। माह दिसम्बर 2023 मे अब तक प्लभट्टा पुलिस द्वारा 01 किलो 309 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 01 करोड़ 30 लाख 10 हजार रूपये) की बरामदगी की गयी है। उक्त तस्करो को पकडने मे हे0का0 फिरोज खान की सराहनीय भूमिका रही।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12198

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-बृजेश पुत्र बांकेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बीथम नौगवां थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0
2- आज़म रजा पुत्र रजा रहीम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खरसैनी थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0

वांछित अभियुक्त
मुनीश सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी ग्राम बल्लिया धनेटा थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उ0प्र0

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12495

बरामदगी:-
1. लगभग 461 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 50 लाख रुपये
2-02 अद्द मोबाईल फोन व 1180 रू0 नगद
3-02 अदद मो0सा0 सीडी डीलक्स नंबर UP25AX2422 मो0सा0 स्पैण्डर प्लस नंबर UP25DV6223

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12569

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था