राष्ट्रीय ग्रामीण सेवक संघ के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर मुख्य डाकघर में दिया धरना।
खटीमा। राष्ट्रीय ग्रामीण सेवक संघ के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर मुख्य डाकघर में धरना दिया। ग्रामीण डाक सेवकों ने सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवकों ने राष्ट्रीय ग्रामीण सेवक संघ के आह्वान पर अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर उप डाकघर में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। साथ ही ग्रामीण डाक सेवकों ने मुख्य डाकघर पहुंचकर प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर धरना दिया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
ग्रामीण डाक सेवकों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों का निराकरण नहीं करती है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। ग्रामीण डाक सेवकों ने कहा कि आठ घंटे काम, पेंशन, चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति, ग्रेच्युटी सहित स्थायीकरण के साथ सभी लाभ देने एवं 12, 24 व 36 वर्ष तक सर्विस पूरी करने वाले कर्मचारियों को ग्रेज्युटी लागू किए जाने की मांग की है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान सुरेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन चंद, प्रकाश चंद्र पंत, अनसुल विश्वकर्मा, प्रकाश चंद्र पाठक, प्रेम सिंह अधिकारी, कोमल राणा, किशन गिरी, गिरीश चंद्र कापड़ी, अर्जुन सिंह, हेमंत सिंह, खिमान कापड़ी, बीना भट्ट, गोकुल सिंह, सुरज सागर राना, पंकज सिंह राना, सोनू राना, कैलाश राना, बंटी राना, सुंदर राना, सुखवीर सिंह, आंनदी देवी, विकास चंद, जसवंत सिंह, राजकुमार, सौरभ भट्ट, किशन कुमार, राजेंद्र खोलिया आदि मौजूद थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
खटीमा मुख्य डाकघर परिसर में प्रदर्शन करते ग्रामीण डाक सेवक।
———————
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa