किसान नेता प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने गन्ने का मूल्य चार सौ रूपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
खटीमा। गन्ना किसानों ने गन्ने का मूल्य चार सौ रूपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर तहसीलदार हिमांशु जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।
शनिवार को किसान नेता प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गन्ना किसान तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने गन्ने का मूल्य 400 रूपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
गन्ना किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि गन्ना बुआई से मिल सप्लाई तक गन्ने की फसल पर 350 रूपये प्रति क्विंटल का खर्चा आता है। लागत अधिक होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों से सीएम धामी से गन्ने का मूल्य 400 रूपये प्रति क्विंटल घोषित करने मांग की और कहा कि इससे किसानों की आय बढ़ोत्तरी हो सके।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
ज्ञापन देने वालों में मनमोहन सोहल, दिलेर सिंह, नितिन रस्तोगी, हरगोविंद सिंह, प्रीतपाल सिंह, बलवंत सिंह, ठाकुर महेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमेज सिंह, सुरेश राणा, आशीष अग्रवाल, चरनजीत सिंह, सुखजीत सिंह, बलवंत सिंह, कैलाश पंत, बूटा सिंह, सरबन सिंह आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa