खटीमा से लापता हुई किशोरी को युवक के साथ उज्जैन में किया बरामद, आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार।

खटीमा से लापता हुई किशोरी को युवक के साथ उज्जैन में किया बरामद, आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार।

 

खटीमा। पहेनिया गांव से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो की धारा में बढ़ोत्तरी कर उसे रुद्रपुर कोर्ट पेश किया। साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पहेनिया निवासी एक व्यक्ति ने 20 नवंबर को पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी पुत्री नाबालिग है। 19 नवंम्बर की शाम को वह बिना बताए लापता हो गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13768

 

मामले में परिजनों की प्राथमिकी के आधार पर  पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच पुलिस ने उसके सर्विलांस से लोकेशन निकाली तो वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में मिली। इस पर झनकट पुलिस चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर के नेतृत्व में एक टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची। जहां से पुलिस ने किशोरी को एक युवक के पास से बरामद कर लिया। इस पर पुलिस दोनों को यहां खटीमा कोतवाली में ले आये।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13662

इस मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक रुबी मौर्य ने बताया कि किशोरी से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत काशीराम कालौनी का युवक सूरज सक्सेना उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इस पर आरोपी सूरज को शुक्रवार देर शाम को कोतवाली से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366ए, 376 एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे रुद्रपुर कोर्ट पेश किया। साथ ही किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14216

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।