World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन बंगलुरू एवं यूकास्ट, देहरादून के सहयोग से हिमालयन ग्राम विकास समिति द्वारा साइंस आउटरीच प्रोग्राम 2023 का किया गया आयोजन।

सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन बंगलुरू एवं यूकास्ट, देहरादून के सहयोग से हिमालयन ग्राम विकास समिति द्वारा साइंस आउटरीच प्रोग्राम 2023 का किया गया आयोजन।

खटीमा-(उधम सिंह नगर )सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन बंगलुरू एवं यूकास्ट, देहरादून के सहयोग से हिमालयन ग्राम विकास समिति गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) द्वारा सिटी कॉन्वेंट स्कूल, खटीमा (उधम सिंह नगर) में एक दिवसीय साइंस आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।सन्दर्भ दाता के रुप में पन्तनगर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो बी डी लखचौरा ने खटीमा के 15 विद्यालयों के 125 बच्चों और 25 विज्ञान शिक्षकों के साथ विकास के साथ आनुवंशिक आधार (Genetic Basis of Devlopment) से आउटरीच लेक्चर की शुरुवात की। उन्होंने विज्ञान की प्रकृति और विज्ञान में प्रयोग क्यों जरूरी हैं इसे स्पष्ट किया।

प्रो आनन्द सिंह जीना, पंत नगर द्वारा जीन कांसेप्ट का विकास ( Devlopment of Gene Concept),आईआईटी बॉम्बे के प्रो राजकुमार पन्त द्वारा चक ग्लाइडर से उड़ान का सिद्धांत (Principles of flight Through Chuck Gliders) तथा से.नि. प्रधानाचार्य बी एस कोरंगा द्वारा कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री कोऑर्डिनेशन ऑफ एलजेब्रा और ज्योमेट्रिक सिद्धांत (coordinate geometry: coordination of algebra and geometry) शीर्षकों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये। प्रो पंत ने हवाई जहाज कैसे उड़ता है? प्रायोगिक गतिविधि से सिद्ध किया।

राजेन्द्र सिंह बिष्ट (अध्यक्ष HGVS) ने साइंस आउटरीच प्रोग्राम के इतिहास, भूमिका व उद्देश्य विषयक जानकारी साझा करते हुए सुविख्यात भू-विज्ञानी पद्मभूषण प्रो के एस वल्दिया की सोच (प्रत्येक नागरिक को माह में कम से कम दो दिन या वर्ष भर में 24 दिन का समय अपनी जन्म भूमि को किसी भी माध्यम से उसका ऋण चुकाने हेतु योगदान करना चाहिये) को पुष्पित व पल्लवित करने की अपील की।

के सी पन्त ने प्रो वल्दिया की आत्मकथा पुस्तक: “पथरीली पगडंडियों पर” प्रधानाचार्य को संस्था की ओर से विद्यालय के पुस्तकालय हेतु सप्रेम भेंट की। विद्यालय के प्रधानाचार्य  अमित रोनाल्डो ने विद्यालय परिवार की ओर से एक्सपर्ट्स का स्वागत किया और एम डी प्रवीण उपाध्याय ने सम्पूर्ण टीम के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यह प्रोग्राम विज्ञान छात्र-छात्राओं के लिए अति प्रेरणास्पद और स्मरणीय रहेगा।

इस कार्यक्रम में जी आई सी झनकट, गुरुनानक इंटर कॉलेज तपेड़ा, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, सिटी कॉन्वेंट स्कूल, नोजगे, डायनेस्टी अकादमी, एस के पब्लिक स्कूल, राणा प्रताप इंटर कॉलेज, अल्केमिस्ट स्कूल, अलक्ष्या स्कूल, जी बी पंत इंटर कॉलेज।

इस अवसर पर खटीमा साइंस आउटरीच प्रोग्राम समन्वयक निर्मल न्योलिया, प्रीति जीना, एचजीवीएस के जगत दशौनी, लक्ष्मण सिंह, आयोजक विद्यालय के उपप्रधानाचार्य के सी पांडे, शैलेंद्र उप्रेती, दिग्विजय गंगवार, तिलक राज उपाध्याय और अंजु भट्ट “सहयोग फाउंडेशन” खटीमा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुमाना नकवी बड़वाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ  कर विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जनसंपर्क,  खटीमा के चहुमुखी विकास के वोट करें जनता-रूमाना