खेल महाकुंभ 2023 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 17 नवंबर से होगा आयोजन,न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ समापन।

खेल महाकुंभ 2023 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 17 नवंबर से होगा आयोजन,न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ समापन।

खटीमा — न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन खेतलसंडा में स्थित अल्केमिस्ट अकादमी के भावय मैदान में बीजेपी  के नगर अध्यक्ष जीवन सिंह धामी ने दीप प्रचलित कर किया।प्रतियोगिता में कबड्डी में नोजगे पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा ।अल्केमिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 06.11.23 को आयोजित खेल महाकुंभ 2023 , उधम सिंह नगर के न्याय स्तरीय खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता में नोजगे पब्लिक स्कूल अंडर 14 बालक वर्ग में गोल्ड मेडल,शिक्षा भारती स्कूल ने सिल्वर मेडल जीता।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12871

नोजगे पब्लिक स्कूल अंडर 14 बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल,नेशनल एकेडमी ने सिल्वर मेडल जीता।अंडर 17 बालक वर्ग में नोजगे पब्लिक स्कूल ने गोल्ड मेडल,शहीद हरकिशन ने सिल्वर मेडल ,अंड र 17 बालिका वर्ग में नोजगे पब्लिक स्कूल ने गोल्ड मेडल और अंडर 17 बालिका वर्ग में हिंद पब्लिक स्कूल ने सिल्वर मेडल जीता।खेल महाकुंभ का सफल आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल और शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13363

वही न्याय पंचायत स्तरीय समापन के बाद अब खेल महाकुंभ 2023 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 16 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य तक आयोजित की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी तरुणकुमार पंत ने बताया कि 17 नवंबर का अल्केमिस्ट एकेडमी में अंडर 14 17 व 19 बालक व बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी। 18 नवंबर को अंडर 14, 17 व 19 बालक व बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता अल्केमिस्ट एकेडमी में होगी। 20 नवंबर को बालक व बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता राइंका प्रतापुर एवं 21 नवंबर को वॉलीबाल प्रतियोगिता सिटी कॉन्वेंट स्कूल में संपन्न होगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13354

बीईओ पंत ने शासकीय, अर्द्ध शासकीय व प्राईवेट विद्यालय के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का कार्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 4 बजे तथा 16 नवंबर को तीन बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12965

खेल समन्वयक नीरज सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 व 17 में बालक वर्ग की खो-खो एवं वॉलीबाल की ओपन इंट्री होगी तथा अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग की एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी एवं वॉलीबाल की ओपन इंट्री होगी । उन्होंने बताया कि अंडर 14 में प्रतिभागी की आयु 11 वर्ष पूर्ण एवं 14 वर्ष से कम होनी चाहिए। अंडर 17 में 14 से 17 तथा अंडर 19 में 17 से 19 वर्ष अनिवार्य है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12926

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।