विवेचना के लिए गांव गए दरोगा से की मारपीट कर वर्दी फाड़ना पड़ा भारी, मौके पर पहुची पुलिस बल ने आरोपी को हिरासत में लेकर की विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।
नानकमत्ता (उधम सिंह नगर ) नानकमत्ता पुराने मामले में विवेचना एवं गवाही के लिए गांव गए एसआई का विरोध कर युवक ने गाली गलौज कर दी। एसआई के मना करने पर आरोपी हाथापाई करने लगा। उसने एसआई की वर्दी भी फाड़ दी। हाथापाई में एसआई के हाथ में चोट लग गई। गांव पहुंचे पुलिस बल ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की।
नानकमत्ता थाने के उपनिरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट रविवार दोपहर पुराने मामले की विवेचना में गवाही लेने ग्राम पहसैनी पहुंचे थे। आरोप है कि गांव के मंदिर के पास अपना वाहन खड़ा कर लोगों से जानकारी ली। तभी मंदिर के पास रहने वाले भोला सिंह ने गाली गलौज कर किसी भी पुलिस कर्मी के गांव में आने का विरोध किया। एसआई के मना करने पर आरोपी हाथापाई करने लगा। इससे दरोगा की वर्दी फट गई। उनके हाथ में भी चोट भी लग गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उपनिरीक्षक शंकर ने घटना की सूचना थाने में तत्काल दी। सूचना मिलते एसआई लक्ष्मण जोशी, एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार, नवीन जोशी, रणवीर सिंह आदि की पुलिस टीम गांव पहुंची। पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। घायल एसआई शंकर ने अस्पताल में मेडिकल करा थाने में तहरीर दी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी भोला के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 427, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa