शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मनोज रुमाल की स्मृति में 12 वां फुटबॉल महाकुंभ का लोहियाहेड के गांधी मैदान हुआ आगाज।बनबसा (चम्पावत) ने पीलीभीत को 1-0 से हराया।
खटीमा | शौर्य चक्र विजेता शहीद मनोज सिंह रूमाल की स्मृति में रविवार को लोहियाहेड में शुरू हुए बारहवें फुटबाल महाकुंभ के पहले दिन बनबसा की टीम ने पीलीभीत को 1-0 के अंतराल से हराया। रोमांचक मैच को देखने के लिए लोहियाहेड के गांधी मैदान में सैकड़ों लोग उमड़े।
गांधी मैदान में रविवार शाम मुख्य अतिथि बलवंत खड़ायत, प्रकाश तिवारी, राकेश राणा, महकार सिंह जीडीएम लोहियाहेड, हिमांशु बिष्ट, गोविंद मेहता, श्याम सुन्दर सिंह सौन ग्राम प्रधान पिथौरागढ़, चंदर थापा ने शहीद मनोज सिंह रूमाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर संयुक्त रूप से फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उद्घाटन मैच बनबसा और पीलीभीत के बीच खेला गया। पहले हॉफ में बनबसा ने 1 गोल दागकर बढ़त बनाई। बनबसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे हाफ में भी बढ़त बनाए रखी। इसके साथ बनबसा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मैच में रेफरी की भूमिका कैलाश चंद व लाइनमैन की भूमिका विक्की सामंत और मोहित भट्ट ने निभाई। इस दौरान हरीश रुमाल, कमल धामी, मोहन सिंह रुमाल, रविन्द्र रुमाल, डिगर महर, ललित सामंत, विक्की सामंत, दीपक ऐर, दीपक महर, सुनील कठायत आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
One Response