उत्तराखण्ड शासन ने चलाया चाबुक-अपने मातहत पर लात घुसे बरसाने वाले ARTO रत्नाकर सिंह का प्रशासनिक आधार पर हुआ बागेश्वर तबादला।
देहरादून-एआरटीओ कार्यालय में 2 अक्तूबर से पूर्व सफाई अभियान चल रहा था। उसी दौरान एआरटीओ प्रवर्तन के साथ रहने वाले कर्मचारियों में आपस में ही कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां एसआई और एआरटीओ भी आ गए। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। हरिद्वार में एआरटीओ कार्यलय में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है।
मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एडीएम को मामले की जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट शासन में पहुचे पर उस को तुरंत संज्ञान में लिया गया। जिसके बाद शासन द्वारा ARTO रत्नाकर सिंह को प्रशासनिक आधार पर तबादला हरिद्वार से बागेश्वर किया गया है। ARTO रत्नाकर का तबादला बागेश्वर कर दिया गया है जबकि बागेश्वर से पंकज श्रीवास्तव को हरिद्वार उन्ही के स्थान पर लाया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
ये था मामला
हरिद्वार के एआरटीओ ने मामूली बात पर आपा खो दिया था और अपने ही एक अधीनस्थ को बुरी तरह पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में “Arto हरिद्वार रत्नाकर सिंह” अपने एसआई प्रवर्तन मुकेश वर्मा को लात घुसों से पिटाई करते नजर आये थे। आरोप है कि एआरटीओ में अपने जूनियर कर्मचारियों से rto परिसर मे खुलेआम मारपीट, गंदी गन्दी गालिया और देख लेने की धमकी दी। जबकि वहाँ पर महिला अधिकारी और कई कर्मचारी व आम लोग मौजूद थे। वहीं वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa