नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म।एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज।
काशीपुर। एक महिला ने एसएसपी को तहरीर देकर एक युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को बहलाकर भगा ले जाने और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के निवासी महिला ने एसएसपी को सौंपे प्रार्थना पत्र में कहा कि 17 जून को उसकी 17 वर्षीय बेटी को मोहल्ला मझरा रोड मिलन मैरिज हाॅल के सामने रहने वाला शहजान बहलाकर अपने साथ ले गया था।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
अगले दिन 18 जून को सुबह साढ़े चार बजे आरोपी शहजान उसकी बेटी को उसके घर के पास छोड़ कर भाग गया। बेटी ने बताया कि शहजान उसे होटल में ले गया और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। वह शिकायत लेकर युवक के घर गई तो आरोपी युवक और उसके परिजनों ने कार्यवाही नहीं करने के लिए कहते हुए बालिग होने पर शहजान की शादी बेटी से कराने का आश्वासन दिया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
पांच अक्टूबर को अचानक शहजान और उसके परिवार के लोगों ने शादी से मना कर दिया। साथ ही कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने छह अक्टूबर को काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शहजान के खिलाफ विभिन्न धारा समेत पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa