नागरिक चिकित्सालय खटीमा में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ निशा बाटला द्वारा वृद्ध महिला का किया जटिल ऑपरेशन।
खटीमा। उप जिला चिकित्सालय में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा बाटला ने एक वृद्ध महिला जटिल मोतियाबिंद का सफल आपेरशन किया। पीड़ित महिला का शरीर व सिर कांपता रहता है।डॉ. बाटला ने बताया कि चांदपुर निवासी 60 वर्षीय दीपा देवी आंखों में मोतियाबिंद था। वृद्ध महिला का शरीर और सिर कांपता रहता है। ऐसे में मरीज का ऑपरेशन करना खासा मुश्किल होता है। बावजूद उसके नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बाटला ने वृद्ध महिला का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया।
बताते चलें कि ऑपरेशन के बाद वृद्ध महिला आंखों से देखने लगी है। ऑपरेशन सफल होने से वृद्ध महिला और उसके परिजन काफी खुश है। डॉ. बाटला ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन नियमित रूप से किए जा रहे है। वहीं अस्पताल में आयुषमान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। ऑपरेशन के दौरान टीम में डॉ. मनी पुनियानी, आनंदी वल्दिया, कीर्ति आदि थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa