मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्ति उत्तराखंड की थीम पर मैराथन दौड़ का किया आयोजन।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें नकल कानून बनाने वह नशा मुक्ति उत्तराखंड की थीम पर इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।वहीं दौड़ में हजारों की संखया में खटीमा उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश से भी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
मैराथन दौड़ का प्रारंभ के आई टी एम डिग्री कॉलेज से प्रारंभ कर चटिया फॉर्म स्कूल में इसका समापन किया गया जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं वह भूतपूर्व सैनिकों क्षेत्र की जनता एनसीसी कैडेट्स आदि ने प्रतिभा किया।
मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में अर्जुन मौर्या चंदौसी(उत्तर प्रदेश) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर ललित सिंह टनकपुर रहे, तृतीय स्थान पर पवन सिंह रैंसाल चंपावत रहे। वहीं महिला छात्र वर्ग में अंकित बोरा टनकपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नेहा काशीपुर द्वितीय स्थान नीतू खटीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
आयोजकों की ओर से प्रथम द्वितीय तृतीय को 5100, 3100, 1100 का नगर पुरस्कार व मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मैराथन दौड़ के प्रायोजक स्वास्तिक नर्सिंग स्कूल एमडी वरुण अग्रवाल केआईटीएम कॉलेज के एमडी कमल बिष्ट, रमेश घिंगड़ा, नरेंद्र सिंह बिष्ट ने दिए सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरण किया।
मैराथन दौड़ समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी समिति के अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत ने की और संचालन कार्यक्रम संयोजक अमित पांडे ने किया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात सभी प्रतिभागियों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर वह नशा मुक्ति का संकल्प शपथ लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नानकमत्ता प्रेम सिंह राणा , युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन पंत, शशांक बिष्ट , हिमांशु बिष्ट, विमला मुंडेला, हिमांशु अग्रवाल , जीवन धामी, गोपाल बोरा , विक्रम भट्ट, रॉबिन चंद , राहुल पटेल , नीति सक्सेना, रेनू भंडारी , सुनीता बोरा ,अंजू देवी ,प्रमोद गढ़कोटी ,अशरफी वर्मा ,दीपक सामंत ,राहुल, विमल मेहता ,रमेश चंद्र जोशी, गुड्डू टम्टा, सुरेश जीना, चंदू मुंडेला, ईश्वरी पांडे ,नवीन कन्याल प्रकाश पांडे, संदीप राणा ,किशनचंद ,गोकुल ओली, भुवन जोशी ,पुष्कर कुमार ,इकबाल ,अजय सिंह अज्जू ,गजेंद्र चंद कुलदीप राणा, केडी गहतोड़ी ,ओम प्रकाश ,ओम नारायण , आदि लोग उपस्थित थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????
मैराथन दौड़ के निर्णायक मंडल में चंद्रशेखर पाठक व्यायाम शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज चारुबेटा , नीरज सक्सेना ब्लॉक खेल समन्वय खटीमा ,त्रिलोक सिंह खोलिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिगरबाग, सत्येंद्र थपलियाल शाहिद हरकिशन अशोक फॉर्म, सुबोध तिवारी नगला तराई , गोविंद खाती डायनेस्टी छिनकी, आनंद कापड़ी सैजना, बॉबी खोलिया ट्रेफोड़ रहे।
यह खबर भी पढ़िये।????????
इस प्रतियोगिता में 976 लोगों ने प्रतिभा किया ओपन मैराथन दौड़ में दिव्यांग सोनू रावत चिकनी ने मैराथन रोड पुरी की जिसे मंडी अध्यक्ष नंदन से खड़ा इतने मेडल प्रशस्ति पत्र और ₹1100 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa