खटीमा: ” तुषार हत्याकांड” … मुख्य आरोपी हाशिम मुठभेड़ में गिरफ्तार,एनकाउंटर में एक आरोपी पकड़ा, पैर में लगी गोली, अन्य आरोपियों की तलाश जारी।

खटीमा: ” तुषार हत्याकांड” … मुख्य आरोपी हाशिम मुठभेड़ में गिरफ्तार,एनकाउंटर में एक आरोपी पकड़ा, पैर में लगी गोली, अन्य आरोपियों की तलाश जारी।

Uttarakhand News:खटीमा पुलिस ने तुषार हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। झनकट क्षेत्र में एक ईंट भट्टे में छिपे आरोपी को पकड़ने के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें हाशिम के पैर में गोली लगी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हाशिम ईंट भट्टे में छिपा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, और आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। घायल हाशिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

खटीमा। तुषार हत्याकांड में खटीमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हाशिम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। झनकट क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्टे में छिपे आरोपी को दबोचने के दौरान हुई मुठभेड़ में हाशिम के दाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार/ रविवार की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ बजे सूचना मिली कि तुषार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाशिम झनकट स्थित ईंट भट्टे में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही एसएसपी व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में और कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।

यह खबर भी पढ़िए।

खटीमा में चाकूबाजी के बाद बवाल, युवक की मौत से भड़का सांप्रदायिक तनाव, गुस्साई भीड़ ने दुकानों में की आगजनी, पुलिस ने भांजी लाठियां, शहर में धारा 163 लागू, देखिये तस्‍वीरें।

खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान हाशिम के दाएं पैर में गोली लग गई।घायल अवस्था में उसे मौके से हिरासत में लेकर पहले नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया।जहां उसका इलाज चल रहा है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों और पूरे घटनाक्रम से जुड़े अहम तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ये है पूरा मामला
खटीमा में शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे रहने वाला तुषार शर्मा (24) बस स्टॉपेज के पास वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय और पकड़िया निवासी सलमान के साथ एक चाय की दुकान के पास खड़ा था। वहां गोटिया, इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच, आरोपियों ने तीनों पर चाकुओं से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने तुषार को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

शनिवार सुबह युवक की हत्या की घटना शहर में आग की तरह फैल गई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों ने घटनास्थल के पास चाय की दुकान को आग के हवाले कर दिया। बगल में खुली दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर सीओ विमल रावत, कोतवाल विजेंद्र शाह, एसएसआई ललित रावल, बाजार चौकी प्रभारी जीवन चुफाल समेत अग्निशमन दल ने मौके पर दुकान में चाय की दुकान में लगी बुझाई।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। विवेचना के दौरान चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से सामने आया कि मुख्य आरोपी हाशिम पुत्र अनवार हुसैन निवासी चंदा मियां वाली गली वार्ड 10, गोटिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर तुषार शर्मा पर चाकुओं से हमला कर उसकी निर्मम हत्या की, जबकि अन्य दो युवकों को गंभीर रूप से घायल किया।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

लोहाघाट में खौफनाक मंजर: घर के आंगन में महिला पर तेंदुए का हमला,साड़ी में पंजा फंसने से महिला को आंगन से खेतों में फेंका; चमत्कार से बची जान, दो तेंदुए पकड़े जाने के बावजूद नहीं थमे हमले।