खटीमा में चाकूबाजी के बाद बवाल, युवक की मौत से भड़का सांप्रदायिक तनाव, गुस्साई भीड़ ने दुकानों में की आगजनी, पुलिस ने भांजी लाठियां, शहर में धारा 163 लागू, देखिये तस्‍वीरें।

खटीमा में चाकूबाजी के बाद बवाल, युवक की मौत से भड़का सांप्रदायिक तनाव, गुस्साई भीड़ ने दुकानों में की आगजनी, पुलिस ने भांजी लाठियां, शहर में धारा 163 लागू, देखिये वीडियो।

खटीमा (उधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के खटीमा शहर में शुक्रवार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना ने शनिवार को उग्र रूप ले लिया। पुरानी रंजिश में हुए हमले में एक युवक की मौत के बाद शहर में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने रोडवेज बस स्टेशन क्षेत्र में तोड़फोड़ करते हुए एक दुकान में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

घटना के विरोध में हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कराकर जोरदार प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने नगर क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। इसके तहत चार से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर रोक लगा दी गई है।

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे खटीमा रोडवेज बस अड्डे के पास एक चाय की दुकान पर दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। बहस जल्द ही मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। इस दौरान 24 वर्षीय तुषार शर्मा, 23 वर्षीय सलमान और 21 वर्षीय अभय गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। अन्य दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जिनमें सलमान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आगजनी और पुलिस की कार्रवाई

तुषार की मौत की खबर फैलते ही शनिवार सुबह शहर में आक्रोश भड़क उठा। प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज क्षेत्र में एक दुकान को आग के हवाले कर दिया और अन्य दुकानों व वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

टनकपुर रोड पर हालात उस समय और बिगड़ गए, जब भीड़ ने बंद दुकानों में आग लगाने और चलती गाड़ियों में तोड़फोड़ का प्रयास किया।मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्र अधिकारी विमल रावत, कोतवाल  झनकइया देवेंद्र गौरव ,वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक किशोर पंत,जीवन सिंह हिंदूवादी नेताओं को समझने का प्रयास किया, ब मुश्किल पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों को लोगों को शांत कराया।इसके बाद पुलिस ने पीएसी के साथ मिलकर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों और रोडवेज बस अड्डे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है।
एसडीएम तुषार सैनी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए शहर में फ्लैग मार्च किया।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि चाकूबाजी के आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल खटीमा में हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

बताते चलें कि खटीमा नगर में शुक्रवार देर रात रोडवेज बस अड्डे के पास हुई चाकूबाजी की घटना ने शहर को दहला दिया। पुरानी रंजिश में हुए इस खूनी विवाद में आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे निवास करने वाले तुषार शर्मा आयु 24 की मौत हो गई, जबकि पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। सलमान की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे के समय तुषार, सलमान और अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वही इस घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ युवकों के द्वारा मृतक तुषार एवं उसके साथियों पर धारदार हथियारों से हमला करते हुए की घटना को साफ-साफ देखा जा सकता है।

इस घटना में अपनी जान गवाने वाले तुषार की डेढ़ – दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। उसके पिता मनोज शर्मा कैंची, चाकू पर धार लगाने का काम करते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल है।

वही इस घटना के विरोध में नगर का व्यापार मंडल एवं अन्य संगठन संगठनों ने कोतवाली का घरों पर अपराधियों को दंडित करने की मांग करी। साथ ही घटना के विरोध में नगर के व्यापार मंडल ने आज बाजार बंद करने की भी घोषणा करी है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द घटना के लिए जिम्मेदार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस कार्य के लिए टीम गठित कर कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करी।
कल रात हुई खटीमा हत्याकांड के बाद धामी सरकार आई एक्शन में आरोपी की दुकान के साथ-साथ अतिक्रमण की जद में आ रही रोडवेज से लेकर खकरा नाल तक सभी दुकानों पर चला धामी का बुलडोजर।

-खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां कल रात 10:00 बजे लगभग आपसी पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में हुआ संघर्ष जिसमें तुषार शर्मा नामक युवक की हुई मौत वहीं मुख्य आरोपी फरात आपको बता दें कि इस हत्याकांड के बाद धामी सरकार का बुलडोजर उप जिला अधिकारी खटीमा के नेतृत्व में बस अड्डे से लेकर खकरा नाले तक आरोपी की दुकान के साथ-साथ अन्य अतिक्रमणकारियों की दुकानों पर भी चला बुलडोजर आरोपी की दुकान को पहले ही भीड़ द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था वहीं उप जिला अधिकारी तुषार सैनी का कहना है कि आश्रम पद्धति विद्यालय के पास से जो भी अतिक्रमा है नगर पालिका व पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए इनको तोड़ा जा रहा है और यहां पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है उनके अतिक्रमण की भी जगह पर असामाजिक तत्व बैठकर कहीं ना कहीं जो कल अपराध हुआ है इस प्रकार के अपराधों को बढ़ावा देते है तो इसको मध्ये नजर रखते हुए हमारे द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

लोहाघाट में खौफनाक मंजर: घर के आंगन में महिला पर तेंदुए का हमला,साड़ी में पंजा फंसने से महिला को आंगन से खेतों में फेंका; चमत्कार से बची जान, दो तेंदुए पकड़े जाने के बावजूद नहीं थमे हमले।