रायवाला में बड़ा सड़क हादसा: सेना की स्कॉर्पियो खड़े सीमेंट मिक्सर से टकराई, चार सैन्यकर्मी गंभीर घायल।

रायवाला में बड़ा सड़क हादसा: सेना की स्कॉर्पियो खड़े सीमेंट मिक्सर से टकराई, चार सैन्यकर्मी गंभीर घायल।

रायवाला (देहरादून)। हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। रायवाला क्षेत्र में सत्यनारायण मंदिर के पास सेना की स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े सीमेंट कंक्रीट मिक्सर वाहन (कैप्सूल ट्रक) से पीछे से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में वाहन में सवार चार सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार रात्रि करीब सवा 10 बजे हुआ, जब सेना की स्कॉर्पियो हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली रायवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

पुलिस ने आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 की मदद से चारों घायल सैन्यकर्मियों को तुरंत एम्स ऋषिकेश भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। साथ ही हादसे की सूचना रायवाला कैंट स्थित मिलिट्री पुलिस को दी गई, जिसके बाद सेना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे।

दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए हरिद्वार–देहरादून मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग को सुचारू कराया।

फिलहाल घायल सैन्यकर्मियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल इतनी गंभीर स्थिति में थे कि वे अपने बारे में जानकारी देने की स्थिति में नहीं थे। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन के लक्जरी होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि उसमें सेना के अधिकारी स्तर के लोग सवार हो सकते हैं।पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

लोहाघाट में खौफनाक मंजर: घर के आंगन में महिला पर तेंदुए का हमला,साड़ी में पंजा फंसने से महिला को आंगन से खेतों में फेंका; चमत्कार से बची जान, दो तेंदुए पकड़े जाने के बावजूद नहीं थमे हमले।