मुख्यमंत्री धामी की जंगल सफारी: कार्बेट में रोमांच; प्रकृति का अद्भुत रूप, कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज में जंगल सफारी का लिया आनंद, तस्वीरों में करें खूबसूरत वादियों का दीदार।

मुख्यमंत्री धामी की जंगल सफारी: कार्बेट में रोमांच; प्रकृति का अद्भुत रूप, कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढेला रेंज में जंगल सफारी का लिया आनंद, तस्वीरों में करें खूबसूरत वादियों का दीदार।

 

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पेड़ लगाए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट नेशनल पार्क की जंगल सफारी में प्रकृति और वन्यजीवन की दुर्लभ झलक का अनुभव लिया। सीएम ने रोमांच और हरियाली से भरे इस सफर ने राज्य के पर्यटन विकास की दिशा भी उजागर की।

रामनगर,( उत्तराखंड ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर, नैनीताल स्थित कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्हें वन्यजीवन की रोमांचकारी झलक देखने को मिली, जो जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अनूठा अनुभव रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से उत्तराखण्ड में जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिल रही है। अब देश-विदेश से पर्यटक यहां आ रहे हैं, जिससे पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को बल मिला है और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव केवल प्रकृति की सुंदरता को देखने का नहीं, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अवसर भी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जंगल सफारी पर्यटन को आज एक नई पहचान मिली है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड आ रहे हैं, जिससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भी भेंट की और उनके द्वारा वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विभाग की प्रतिबद्धता और समर्पण को राज्य की हरियाली और जैव विविधता के संरक्षण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता के बारे में बात की।  उन्होंने कहा, “कॉर्बेट में बाघ, तेंदुए और कई अन्य जानवर हैं। उत्तराखंड में 70 प्रतिशत वन क्षेत्र है। हम यहां राष्ट्रीय उद्यान में कई और पेड़ लगा रहे हैं। पार्क के हर प्रभाग में 1000 फलदार पेड़ भी लगाए जाएंगे।” इस दौरान सीएम धामी ने पार्क में हाथियों से भी मुलाकात की, उन्हें खाना खिलाया और वन रेंजरों से बातचीत की।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।