फायरिंग विवाद में हरिद्वार पुलिस का एक्शन,प्रवण सिंह चैंपियन पुलिस की गिरफ्त में,विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया, गनर होंगे वापस, कैंसिल होंगे शस्त्र लाइसेंस।
विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रवण सिंह चैंपियन पुलिस की गिरफ्त में।
हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने सख्त नजर आ रही है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साफ किया है कि जिले में किसी भी तरह की गुड़ई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://uttarakhandlive24.in/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250127-WA0000.mp4?_=1Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://uttarakhandlive24.in/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250127-WA0026.mp4?_=2दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए है. इसके अलावा दोनों नेताओं की सुरक्षा में दिए गए गनर भी वापस होगे. वहीं इनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।
हरिद्वार जिले के रुड़की इलाके में बीते दो दिनों से खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रही जंग में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेने का मन बनाया है. एक तरफ जहां इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमें दर्ज किया है, तो वहीं इनके हथियारी लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे. पुलिस ने चैंपियन और उसके साथ साथियों को देहरादून से गिरफ्तार किया है. वहीं विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया हैं. वहीं अब इन नेताओं के गनर वापस लिए जाएंगे।
इज खबर भी पढ़िये।
जानिए पूरा मामला: रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां पर स्टाफ के साथ मारपीट. इसके बाद चैंपियन ने वहीं पर ताबड़तोड़ कई फायरिंग भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://uttarakhandlive24.in/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250127-WA0005.mp4?_=3Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://uttarakhandlive24.in/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250127-WA0004.mp4?_=4वहीं, चैंपियन की पत्नी देव्यानी रानी की तरफ से भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में उमेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी गई. देव्यानी रानी का आरोप है कि शनिवार रात 9 बजे के करीब उमेश कुमार कुछ गाड़ियों में बदमाशों के साथ उनके घर आए और गाली गलौच की. देव्यानी रानी का आरोप है कि उमेश कुमार ने उन्हें जाने से मारने की धमकी भी दी है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि उमेश कुमार फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
विवादों के ‘चैंपियन’: ‘तमंचे पर डिस्को’ तो कभी मगरमच्छ पर चलाई गोली, पहले भी सुर्खियों में रहे पूर्व विधायक।
इज खबर भी पढ़िये।
तमंचे पर डिस्को’ हो या मगरमच्छ पर गोली चलाना, कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं।
उत्तराखंड में खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनका विवाद खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा से है। ‘तमंचे पर डिस्को’ हो या मगरमच्छ पर गोली चलाना, कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही विवाद जिनकी वजह से वह पहले भी सुर्खियों में रहे।
साल 2006 में विधायक चैंपियन ने कई मगरमच्छों पर गोलियां दागी थी। वहीं 2006 में ही बहादराबाद में रोडवेज बस को साइड न देने पर उसके चालक पर फायर झोंक दिया था।
वर्ष 2010 में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंगलौर में एक कार्यक्रम के दौरान आवेश में आकर फायर झोंक दिया। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
साल 2013 में भी तत्कालीन मंत्री हरक सिंह के आवास पर डिनर पार्टी में उन्होंने डांस करते वक्त अचानक गोली चला दी। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूड़ी जख्मी हो गए थे।
इज खबर भी पढ़िये।
साल 2015 में भी चैंपियन गोली चलाने को लेकर चर्चा में रहे। हरिद्वार के पथरी में खनन को लेकर उन पर स्थानीय ग्रामीणों पर गोली चलाने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में मामला सुलटा लिया गया।
साल 2018 अपनी ही पार्टी के विधायक देशराज कर्णवाल से विवाद को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा न दिए जाने को लेकर बयान देकर पार्टी को असहज किया।
साल 2019 में चैंपियन दिल्ली के उत्तराखंड सदन में टीवी चैनल के पत्रकार को थप्पड़ मारने के आरोप को लेकर चर्चा में आए थे। हालांकि इस आरोप को उन्होंने गलत बताया था।
बीजेपी से पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार प्रणव चैंपियन किसी बयान या भी गालीबाजी के लिए नहीं बल्कि फायरिंग को लेकर चर्चाओं में हैं. आज दोपहर कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने फायरिंग की. इसकी पुष्टि रुड़की पुलिस ने की. फायरिंग के बाद प्रणव चैंपियन देहरादून पहुंच गये. जहां से उनकी गिरफ्तारी हुई है। प्रणव चैंपियन फायरिंग मामले को लेकर उत्तराखंड में पॉलिटिकल पारा भी हाई हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी है।
इज खबर भी पढ़िये।
![uttarakhandlive24](https://secure.gravatar.com/avatar/ebbea0f191a5bf7d83b62a520ddad13d?s=96&r=g&d=https://uttarakhandlive24.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa