गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।

गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।

गौचर (चमोली) में किसानों के कल्याण और आर्थिक उत्थान को समर्पित राज्य स्तरीय किसान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस अवसर पर मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत 88 हजार किसानों के खातों में 65 करोड़ 12 लाख रुपये की बीमा राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

    

उत्तराखंड के लिए बड़ी घोषणाएं
केंद्रीय कृषि मंत्री ने उत्तराखंड के कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं—

मुक्तेश्वर में 100 करोड़ रुपये की लागत से क्लीन प्लांट सेंटर की स्थापना।

जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु घेरबाड़ योजना के लिए 90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट।

उत्तराखंड में कीवी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।

पीएमजीएसवाई-4 के अंतर्गत 309 बसावटों को जोड़ने के लिए 1228.2 किमी सड़कों के निर्माण हेतु 1706.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति।

केंद्रीय मंत्री ने पीएमजीएसवाई-4 से संबंधित स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।


कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलावों की झलक
राज्य स्तरीय किसान दिवस में खेती, बागवानी और इससे जुड़े क्षेत्रों में हो रहे बदलावों की जीवंत तस्वीर देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और सुधारों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद किया और विभिन्न विभागों व महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को आत्मा योजना के तहत किसान भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही रिवर्स पलायन कर कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले किसानों और समूहों को भी सम्मान मिला।
केंद्र और राज्य मिलकर किसानों को सशक्त बना रहे: केंद्रीय मंत्री
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार उत्तराखंड के किसानों की सेवा में निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कम भूमि होने के बावजूद उत्तराखंड में कृषि उत्पादन बढ़ा है, जो सरकार की नीतियों की सफलता को दर्शाता है।


उन्होंने बताया कि खराब पौधों के कारण किसानों की मेहनत व्यर्थ न हो, इसके लिए मुक्तेश्वर में क्लीन प्लांट सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां से कीवी, सेब, माल्टा और नींबू प्रजाति की उन्नत पौध उपलब्ध होंगी। उन्होंने उत्तराखंड के माल्टा को देश-विदेश तक पहुंचाने का भी भरोसा दिलाया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकीकृत खेती को बढ़ावा देकर छोटे खेतों में अधिक उत्पादन संभव है। इसके लिए फल, सब्जी, पशुपालन, मछली पालन और जड़ी-बूटी उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के सहयोग से उत्तराखंड में कीवी पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री बोले—कृषि क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि संभव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती और डिजिटल कृषि जैसी योजनाओं से राज्य के लगभग 9 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण, फार्म मशीनरी बैंक योजना में 80 प्रतिशत तक सब्सिडी और निःशुल्क सिंचाई सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये, गेहूं पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, गन्ने पर 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी और 1000 करोड़ रुपये की उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग परियोजना को स्वीकृति दी गई है। मंडुवा, कीवी और ड्रैगन फ्रूट को प्रोत्साहन देने के लिए 1200 करोड़ रुपये की नई नीतियां लागू की गई हैं।
कृषि मंत्री बोले—हर माह मनाया जाएगा किसान दिवस
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसानों के आर्थिक उत्थान और कल्याण के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों की समस्याओं के समाधान और जागरूकता के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को किसान दिवस मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, नगर पालिका अध्यक्ष गौचर संदीप नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]

गौचर में राज्य स्तरीय किसान दिवस: किसानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज और CM धामी, बड़ी घोषणाओं के साथ कृषि मेला शुरु, कृषि मेले में दिखा ज़मीन से जुड़ाव: केंद्रीय मंत्री व सीएम ने ओखली में कूटा धान।