नहर के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस ,पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द ।

नहर के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस ,पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द ।

मृतक का हरीश सिंह बिष्ट का फाइल फोटो

राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरीश बिष्ट का शारदा नहर किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला, शनिवार को टनकपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव किया परिजनों के सुपुर्द ।

बनबसा (चम्पावत)। राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीश सिंह विष्ट का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। बनबसा पुलिस नें बीती रात शव कब्जे में लेकर टनकपुर उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसका आज शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से शनिवार को प्राप्त हुई। हरीश 13 दिसंबर से घर से लापता था. शनिवार को पुलिस ने फोन सर्विलांस के आधार पर हरीश की खोजबीन करते हुए शव प्राप्त किया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26076

जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा गुदमी के तोक भैंसाझाला निवासी राजकीय महाविद्यालय बनबसा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष 22 वर्षीय हरीश सिंह बिष्ट शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे अपने घर भैंसाझाला से स्कूटी लेकर निकला था. लेकिन जब देर शाम तक भी हरीश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा. अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद बनबसा थाना पुलिस ने हरीश बिष्ट की खोजबीन शुरू की.

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26077

पुलिस के काफी खोजबिन के बाद शनिवार को गड़ीगोठ पुल से कैनाल जाने वाले मार्ग पर नहर किनारे शिव मंदिर के पास हरीश की स्कूटी खड़ी मिली. वहीं पास में ही हरीश भी अचेत अवस्था में जमीन पर उल्टा पड़ा हुआ था. पुलिस ने हरीश को उपचार के लिए उप संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26061

बताते चलें कि हरीश बिष्ट वर्ष 2022 में बनबसा महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं. मृतक के पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट डेयरी में दूध पहुंचाने का काम करते हैं. हरीश बिष्ट घर में सबसे बड़े थे. हरीश का एक भाई और दो बहने हैं. हरीश बिष्ट की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25952

वही इस  मामले में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि हरीश बिष्ट की संदिग्ध परिस्थित में मौत हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25884

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]