खटीमा _डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी ने राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में रचा इतिहास, लगातार 12वें वर्ष लहराया परचम

खटीमा _डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी ने राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में रचा इतिहास, लगातार 12वें वर्ष लहराया परचम!

खटीमा। छिनकी फॉर्म स्थित डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी ने एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। 2 से 4 दिसंबर तक हरिद्वार के महाजन भवन में आयोजित उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय ने जूनियर व सीनियर दोनों वर्गों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कीं।

विद्यालय ने—जूनियर श्लोकोच्चारण – प्रथम स्थान
जूनियर समूहनृत्य – प्रथम स्थान
जूनियर नाटक – प्रथम स्थान
जूनियर समूहगान – प्रथम स्थान
सीनियर श्लोकोच्चारण – प्रथम स्थान
सीनियर समूहनृत्य – द्वितीय स्थान
सीनियर समूहगान – तृतीय स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया।

इसी के साथ जूनियर वर्ग में पियूष भट्ट को उत्कृष्ट अभिनेता तथा राशिका राना को उत्कृष्ट अभिनेत्री का सम्मान मिला। सीनियर वर्ग में दिव्या नेगी उत्कृष्ट अभिनेत्री चुनी गईं।

विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उधम सिंह नगर जिले को कनिष्ठ वर्ग में वैजयंती पुरस्कार तथा वरिष्ठ वर्ग में उप-वैजयंती पुरस्कार से नवाज़ा गया।

ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक डायनेस्टी का दबदबा

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर से शुरू करती है। ब्लॉक स्तर पर आयोजित 12 प्रतियोगिताओं में डायनेस्टी ने सभी 12 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद जिला स्तर पर भी विद्यालय ने सभी 12 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई किया।

हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी डायनेस्टी का विजय अभियान लगातार जारी रहा। सभागार “डायनेस्टियन… डायनेस्टियन…” के नारों से गुंजायमान हो उठा।

प्रबंधन ने दी बधाई

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने सभी प्रतिभागी छात्रों व प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि लगातार 12 वर्षों से राज्य स्तरीय जीत हासिल करना छात्रों की मेहनत, अनुशासन और संस्थान की उत्कृष्ट प्रशिक्षक टीम की कार्यकुशलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, संगठन, नेतृत्व और रचनात्मकता को विकसित करते हैं।

नाटक निर्देशक – सुरेश ओली, संगीत प्रशिक्षक – नर सिंह कुंवर, रेनू उपाध्याय, नृत्य प्रशिक्षक – राहुल कुमार
संस्कृत प्रभारी – पूरन पांडेय, रमेश जोशी, चामू दानू, रूचि चौहान, दीपा डसीला, बसंत रावत सहित सभी शिक्षकों को भी प्रबंधन ने शुभकामनाएं दीं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि वह प्रदेश में संस्कृत एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का मजबूत स्तंभ है।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love
[democracy id="1"]