उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन,38 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर समेत पांच प्रतीकों की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा।

उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन,38 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर समेत पांच प्रतीकों की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा।

शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा

मुख्यमंत्री का आग्रह रंग लाया, पीटी उषा ने प्रतीकों के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दी जानकारी

अद्भुत लाइट एंड साउंड शो में दिखी उत्तराखंड की धमक

शुभंकर के साथ ही लांच हुए लोगो, जर्सी, टॉर्च, एंथम और टैग लाइन


National Games In Uttarakhand: समारोह में राष्ट्रीय खेलों के लोगो, शुभंकर, एंथम, जर्सी और टाॅर्च की लॉन्चिंग की गई। राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर प्रतीक मौली (मोनाल पक्षी) नए अवतार में नजर आया।

उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर राज्य के खिलाड़ियों को सरकार पदक के लिए तय राशि के अतिरिक्त धनराशि देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के आइस स्केटिंग ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लोगो, गान, शुभंकर, मशाल और जर्सी के लॉचिंग कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।

बतौर मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प, विकल्प रहित होना चाहिए। संकल्प से ही हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन हेतु अब पूर्ण रूप से तैयार है। इस आयोजन के लिए राज्य सरकार ने अवस्थापना सुविधाओं में लगभग 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे राज्य में कई नए खेल मैदानों का निर्माण, स्टेडियम और स्विमिंग पूलों का पुनर्निर्माण, वाटर स्पोर्ट्स के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, साइकिलिंग ट्रैक, शूटिंग रेंज को विकसित किया जा रहा है।


वहीं, मलखंब और योगासन में भी अब खिलाड़ियों को पदक मिलेंगे। मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर भारतीय ओलंपिक संघ ने इसे कोर खेलों में शामिल करने की मंजूरी दी। सीएम ने कहा, उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खेलों अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने 500 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था की है।

कहा, देशभर से 10 हजार से अधिक खिलाड़ी खेलों में प्रतिभाग करेंगे। सरकार खेल विवि भी जल्द बनाने जा रही है। इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कर निर्माण कार्य को लेकर आगे बढ़ने वाले हैं। इसमें खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। सीएम ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को राज्य के युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताया।

कहा, युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और अधिक से अधिक पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करें। केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा, देश में ओलंपिक खेल हों, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए खेलों के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है।

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा, 32 खेलों के अलावा मलखंब और योगासन को भी कोर खेलों में शामिल किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों में 38 खेलों को पदक खेलों में शामिल करने को कहा। कहा, भारतीय ओलंपिक संघ इस पर विचार करे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक  उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सुनैना कुमारी, राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन आरजे काव्य ने किया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।