20 हज़ार के ईनामी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर नरी चन्द को खटीमा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2022 से अभियुक्त चल रहा था फरार, आरोपी पर दर्ज हैं पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे।
खटीमा,( उधम सिंह नगर) खटीमा में 2022 से फारार चल रहे 20 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली खटीमा में वन कर्मियों से मारपीट, ट्रैक्टर चोरी, रंगदारी मांगने, अवैध असलहा रखने, जंगल से अवैध खनन सहित कई मामले दर्ज हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में फरार चल रहे इनामी बदमाश नरीचंद को पुलिस ने शनिवार देर रात करीब पौने ग्यारह बजे देवकाला से भूड़ा किशनी वाली रोड पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25119
आरोपी वनकर्मियों से मारपीट के मामले में वांछित था। थाना स्थानीय पर पंजीकृत FIR NO-374/2022 धारा 307/326/504. IPC में अभियुक्त नरीचन्द पुत्र स्व० जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर वांछित था तथा दिनांक 20.12.2022 से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जिस पर 20,000/ रु० ईनाम घोषित किया गया था जो थाना स्थानीय में हिस्ट्रीशीटर भी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24752
अभियुक्त द्वारा विगत दो वर्षों से नेपाल में परचून की दुकान चलाना ज्ञात हुआ था। खटीमा पुलिस लगातार अभियुक्त कि गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जिस कारण आज दिनाँक 10-11-2024 को मुखबिर की सूचना पर देवकाला से भूड़ा किशनी वाली रोड पर बनी पुलिया के पास समय 10.45 बजे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25184
गिरफ्तारश्दा बांछित / ईनामी अभियुक्त का नाम पता नरीचन्द पुत्र स्य0 जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ०सि०नगर उम्र 46 वर्ष
कोतवाली खटीमा में पंजीकृत अभियोग मे गिरफ्तार
1-FIR NO-374 / 2022 धारा 307/326/504.IPC
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-FIR NO-0005 धारा-379/411/332/504/506.IPC व 26 F.ACT (वन कर्मियों पर हमला)
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25177
2-FIR NO-2029/05 चारा- 379/386/411. IPC (ट्रैक्टर चोरी कर पैसों की माँग करना) 3-FIR NO-2044 05 धारा- 25.A.ACT (अवैध असला बरामद होना)
4- FIR NO-1436:07 धारा 394/342/411.IPC (ट्रैक्टर लूटना)
5- FIR NO-194 15 धामा-504/506/427.IPC 3(1) SC/ST.ACT (जनता से मारपीट करना)
6- FIR NO-402 18 धारा-379/411.IPC 3/57. खनन अधि० (वन विभाग से खनन सम्बन्धी चोरी) 7- FIR NO-309/21 धारा-353/504/506.IPC (वन कर्मियो से मारपीट)
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24768
पुलिस टीम
1-SHO मनोहर सिह दसोनी कोतवाली खटीमा
2-कानि० 8 नवीन खोलिया कोतवाली खटीमा
3-आर0सी 170 रोहित कोतवाली खटीमा
4-आर0सी 147 मोनू कोतवाली खटीमा
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/25172