सीमांत खटीमा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को लॉयन्स इंटरनेशनल द्वारा भेजी राहत सामग्री को क्लब की खटीमा ईकाई द्वारा किया गया वितरण।
खटीमा (उधम सिंह नगर) -लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा आज दिनांक 22 सितम्बर 2024 कों लॉयन्स इंटरनेशनल (LCIF) और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन मुकेश जैन जी द्वारा भेजा बाढ़ पीड़ितों के सहयतार्थ प्रदत्त खाद्य सामग्री (राशन किट) और कम्बल का रविवार प्रातः 11 बजे लॉयन्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वितरण किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23583
गौरतलब है कि बीते आठ जुलाई को खटीमा क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ आपदा में स्थानीय जन को भारी नुकसान हुआ था। वही आपदा उपरांत अब सामाजिक संस्था लायंस क्लब खटीमा आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आई है। लॉयन्स इंटरनेशनल (LCIF) और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन मुकेश जैन जी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहायार्थ प्रदत्त खाद्य सामग्री (राशन किट) और कम्बल का वितरण मेलाघाट रोड स्थित लायंस स्कूल में किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23545
लॉयन्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब खटीमा ने 200 कंबल और 200 राशन किटों को उन सभी जरूरतमंदों को बांटा गया जो बाढ़ पीड़ित थे एवं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23530
सभी राहत सहायता प्राप्तकर्ताओं ने लॉयन्स क्लब खटीमा का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब खटीमा के जोन चैयरपर्सन लॉयन बसन्त जोशी सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों को राशन किटों का वितरण किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23477