उत्तराखंड पहुंचे पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर,शोक में डूबी देवभूमि, वीर सपूतों की शहादत पर मुख्यमंत्री धामी भी हुए भावुक दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें।

उत्तराखंड पहुंचे पांचों बलिदानियों के पार्थिव शरीर,शोक में डूबी देवभूमि, वीर सपूतों की शहादत पर मुख्यमंत्री धामी भी हुए भावुक दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट-( देहरादून ) जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले को देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड के पांच जवान बलिदान हुए। जवानों के बलिदान होने से परिवारों के साथ-साथ पूरे जिले में मातम छाया हुआ है। वही जवानों के बलिदान से देवभूमि में शोक की लहर है। शाम को बलिदानियों के पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचाए गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बलिदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सेना के अधिकारियों ने बलिदानियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जाएंगे।पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी,  विधायक बृज भूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया।

जम्मू-कश्मीर के कठुवा में शहीद हुए उत्तराखंड के पांच वीर सपूतों को श्रद्धाजंलि देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड के लिए यह अत्यंत पीड़ा का क्षण है। हमने भाई और बेटा भी खोया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20939

इन रणबांकुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आतंकवाद के विरुद्ध वीर जवानों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी आतंकवादी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

उन्हें पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवानों का नाम भारत हमेशा याद रखेगा। संपूर्ण राज्य को अपने बेटों व भाइयों पर गर्व हैं। पांचों वीर जवान हमारे परिवार के सदस्य हैं। इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश व प्रदेश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20906

शहीद सपूतों के पार्थिव शरीर देख गमगीन हुआ माहौल

कठुवा में आंतकी हमले में शहीद हुए पांचों सपूतों के पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही माहौल बेहद भावुक हो गया। नम आंखों के साथ लोगों ने अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी। शहीद विनाद सिंह भंडारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढाते हुए उनके पिता वीर सिंह भंडारी फफक फफक कर रो पड़े।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20925

उन्होंने कहा कि बेटे की शहादत पर उन्हें गर्व है। लेकिन दुख है कि तीन बहनों का अकेला भाई था। दो छोटे छोटे बच्चे हैं। अब उनकी जिम्मेदारी भी हम बूढे मां बाप पर आ गई है। मंगलवार शाम 4 बजकर 35 मिनट पर दो एमआई हेलीकॉप्टर शहीद पांच जवानों के पार्थिव शरीर लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। अपने बहादुर सपूतों के अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट परिसर और बाहर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/20704
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट, परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने सीएम धामी का जताया आभार,योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”