मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पर्यावरण संरक्षण के आवाहन पर लायंस क्लब खटीमा ने विभिन्न क्षेत्रों में किया छायादार व फलदार वृक्षारोपण।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) लायंस क्लब खटीमा द्वारा वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ विद्युत विभाग मेला घाट रोड खटीमा से किया गया जहां पर रलायंस क्लब खटीमा के पदाधिकारी एवं सदस्य गण के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया यह वृक्षारोपण लायंस क्लब खटीमा द्वारा एक श्रृंखला के रूप में जारी रहेगा।उप खंड (वितरण )कार्यालय के ख़ाली पड़ी जगह पर लायंस क्लब द्वारा फलदार व छायादार वृक्ष लगाए गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पर्यावरण संरक्षण के आवाहन पर किया गया। पंडित नेतराम तिवारी द्वारा किए मंत्रोच्चार के दौरान, कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष लायन मनोज तिवारी (एडवोकेट), लायन डॉ आर सी रस्तोगी, उपखंड अधिकारी खटीमा विद्युत विभाग इंजीनियर श्री अंबिका यादव, सचिव लायन संजय बंसल, कोषाध्यक्ष लायन अजय त्रिवेदी एवं सभी लायन्स सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व वृक्षारोपण कर संयुक्त रूप से किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड वन विकासनिगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (कुमाऊं) महेश चंद्र, जो क्लब के सदस्य भी हैं। विभिन्न प्रजातियों के पोंधे उपलब्ध कराए गए। वृक्ष छायादार व फलदार थे।पोंधों का वितरण भी किया गया व सभी को वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनोज तिवारी सचिव संजय बंसल कोषाध्यक्ष अजय त्रिवेदी कार्यक्रम अध्यक्ष रंजन अग्रवाल रवीश भटनागर एस सी वर्मा आर सी रस्तोगी बाबू राम अरोड़ा सुनील रेदानी देवेंद्र भट्ट हेमंत बत्रा नरेश गुप्ता अजय अग्रवाल राकेश गुम्बर अंकित पाण्डे सोहन लाल शर्मा डी एस खोलिया, पंडित नेतराम तिवारी एवं sdo बिजली विभाग अम्बिका प्रसाद यादव, विद्युत विभाग के अधिकारी भुवन चंद्र शर्मा एवं कर्मचारी गणः उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa