Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा-पूर्व सैनिक के घर पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 154 ग्राम सोने के साथ 800 ग्राम चाँदी की गई बरामद , दो शातिर महिलाओं समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार।

खटीमा-पूर्व सैनिक के घर पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 154 ग्राम सोने के साथ 800 ग्राम चाँदी की गई बरामद , दो शातिर महिलाओं समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार।

खटीमा क्षेत्र के बन्द घरों में सुनियोजित ढंग से ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा।

खटीमा पुलिस ने 02 महिलाओं सहित चार (04) अभियुक्तों को किया गिरप्तार।

करीब 15,00000/(पन्द्रह लाख रुपये) के सोने चाँदी के आभूषण व चोरी के धन से खरीदी मो0सा0 बरामद।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) बीते दिनों पूर्व सैनिक के घर पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 154 ग्राम सोने के साथ 800 ग्राम चाँदी की गई बरामद ,मामले में पुलिस ने दो शातिर महिलाओं समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार।

बताते चले कि 18 मई को टेडाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी निवासी- टेड़ाघाट, खटीमा द्वारा थाना कोतवाली खटीमा में एक तहरीर दी गयी कि दिनांक 15.05.2024 को वह पूरे परिवार के साथ कैंची धाम दर्शन के लिये गया था तो उसने अपने परिवार के समस्त सोने एवं चांदी के आभूषण वहीं घर में एक बक्से में रख दिये थे जब वादी दिनांक 17.05.2024 की शाम को घर वापस आया तो उसके घर का ताला टूटा था। घर में रखे 55 तोला सोना 1 किलो चांदी के जेवरात समेत 48 हजार रुपये नगदी भी गायब थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा की छात्रा अर्शदीप अंतरराष्ट्रीय पटल पर, बाल वैज्ञानिक अर्शदीप कौर इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत सकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम 2024 के लिए पहुची जापान।

थाना खटीमा पर FIR NO.172/2024 अन्तर्गत धारा 380/457 IPC पंजीकृत किया गया, घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी खटीमा, प्रभारी निरीक्षक खटीमा द्वारा मय पुलिस टीम के तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  व पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक  रूद्रपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा में पर्यवेक्षण में उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अलग- अलग पुलिस टीमें तैयार की गयी साथ ही SOG एवं सर्विलांस टीम तथा फोरेंसिक टीमों की मदद ली गयी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा-अज्ञात चोरों ने पूर्व सैनिक के घर को बनाया निशाना,ताला तोड़ 55 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी सहित 48 हजार रुपये नकद चोरी कर हुए फरार।

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल से मझौला, पीलीभीत, बरेली, खटीमा आदि जगहों के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, गहन पतारसी सुरागरसी की गयी, पूर्व में चोरी में जेल गये अभियुक्तों से लगातार पूछताछ की गयी, मुखबिरान मामूर कर अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी तो तथा अलग अलग टीमों को समय समय पर क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा घटना की गंभीरता को लेकर दिशा- निर्देश दिये जाते रहे ।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

ऋषिकेश- लौट रहे थे घर..गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबा,डूब रहे बेटे को बचाने उतरा पिता भी गंगा में बह गया_तलाश में जुटी एसडीआरएफ।

इसी क्रम में दिनांक 25.05.2024 को पुलिस टीम द्वारा हल्दी पुल मझोला के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो वाहन स्कूटी संख्या UK06AY8903 व मो0सा0 संख्या UP25-DV-6021 में 02 महिला व 02 पुरूष क्रमशः इमरान पुत्र सफी अहमद, खुशबू पत्नी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया, मो0 फैजान पुत्र वशुरुद्दीन, सिम्मी बी पत्नी मौ0 फैजान को पकड़ा गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Big Breaking-उत्तराखंड में खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, दरोगा की बेटी की गला रेत कर की हत्या,जंगल में युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी, युवक ने किया सुसाइड।

जिनकी जामातलाशी लेने पर कुल 154.56 ग्राम पीली धातु, तथा 801.5 ग्राम सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए, उक्त बरामदगी की शिनाख्त थाना खटीमा में पंजीकृत FIR NO. 150/2024 के वादी राशिद अंसारी तथा FIR NO.172/2024 के वादी कैलाश जोशी द्वारा मौके पर आकर की गयी और बताया गया कि बरामदा आभूषण वही हैं जो उनके घर से चोरी हो गये थे। उक्त बरामदगी के आधार पर दोनों मुकदमों में धारा 411/413/414/120B/34/35 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी, तथा बरामदा आभूषणों को कब्जे पुलिस लिया गया एवं चारों अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शिक्षक बना शैतान- राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर तीन छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप,आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह लोग गिरोह के रूप में काम करते हैं, जिसमें असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया पुत्र लतीफ अहमद तथा अकील पुत्र मुन्ने चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये आभूषणों को थोड़ा थोड़ा करके हम चारों में बांट देते हैं, फिर हम लोग उस सामान को खटीमा से दूरस्थ स्थानों में बेचकर उनसे अर्जित धन को अशरफ व अकील को दे देते हैं, उसमें से वह लोग हमें हमारा हिस्सा दे देते हैं। पकड़े गये अभियुक्त इमरान ने बताया कि अशरफ और अकील चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये मेरी स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हाईकोर्ट को गढ़वाल में शिफ्ट की सुगबुगाहट पर खटीमा के विभिन्न संगठनों के विभिन्न लोगो ने एकत्र होकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को एक ज्ञापन भेजा गया।

टेड़ाघाट में चोरी करने के दिन भी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया और अकील ने मेरी इसी स्कूटी संख्या UK06AY8903 का इस्तेमाल किया था, मोटर साईकल अपाचे रंग काला संख्या UP-25 DV 6021 के बारे में मो0सा0 चला रहे फैजान द्वारा बताया गया कि अकील द्वारा टेड़ाघाट में जो चोरी की थी उसमें से कुछ जेवर बेचकर उसने यह मो0सा0 बरेली से खरीदी है ।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते हुए वीडियो हुआ वायरल, तो इधर पुलिस चौकी में खड़ी गाड़ी भी हुई सीज।।👉👇 देखिये वाइरल वीडियो।

MODUS OPERANDI— अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह के रूप में थाना क्षेत्रान्तर्गत व बाहरी राज्यों में दुपहिया वाहनों को लेकर रैकी के लिए निकलते हैं तथा बन्द घरों को चिन्हित कर उनमें लगो तालों को आलानकब से तोड़कर घरों में रखे नगदी व जेवरात चोरी करते हैं जिसमें मुख्य रूप से अशरफ उर्फ कालिया व अकील बन्द घरों से चोरी करते हैं व प्राप्त जेवरात को बेचने के लिए इमरान, खुशबू , फैजान और सिम्मी को देते हैं तथा स्वयं अपने घरों को छोड़कर फरार हो जाते हैं। इसके बाद इमरान, खुशबू, फैजान व सिम्मी उक्त चोरी के आभूषणों को थोड़ी थोड़ी मात्रा में खटीमा शहर से दूरस्थ स्थानों में ले जाकर बेचते हैं और प्राप्त धनराशि को अशरफ व अकील को देते हैं जिसमें से अशरफ व अकील इनको इनका हिस्सा देते हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नशे के कारोबार में पूरा परिवार शामिल, 32.36 ग्राम की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, एक भाई जेल में हैं बंद, दूसरा भी स्मैक के साथ पकड़ा गया, बहन जमानत पर बाहर।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1-इमरान पुत्र सफी अहमद निवासी वार्ड न0 2 ईदगाह रोड थाना खटीमा उम्र 30 वर्ष

2-खुशबू पत्नी असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया निवासी वार्ड न0 2 ईदगाह रोड थाना खटीमा उम्र 30 वर्ष

3-मो0 फैजान पुत्र वशुरुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास नौगवा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उम्र 24 वर्ष

4-सिम्मी बी पत्नी मौ0 फैजान निवासी मदीना मस्जिद के पास नौगवा पकड़िया इस्लामनगर थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत उम्र 23 वर्ष (अकील की पूर्व पत्नी)

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक ( DGP) के लिए फिर कावायद हुई शुरू, केंद्र को भेजा गया नामों का पैनल, इन आइपीएस अधिकारियों के नाम हैं शामिल।

प्रकाश में आये अभियुक्तगणः-

1-असरफ उर्फ मुन्ना उर्फ कालिया पुत्र मो0लतीफ अहमद नि० ग्राम सिरोली कलां थाना पुलभट्टा जिलाउ0सि0नगर हाल निवासी वार्ड न0-02 ईदगाह रोड खटीमा थाना खटीमा उधमसिंहनगर

2- अकील पुत्र मुन्ने
निवासी वार्ड न0 5 इस्लामनगर थाना खटीमा, जनपद- उधमसिंहनगर

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बनबसा-आदमखोर का आतंक,चारा काट रही महिला को बाघ ने हमला कर बनाया निवाला, हुड्डी नदी के किनारे मवेशियों के चारा पत्ती लेने गई थी जंगल।

बरामदगी—
👉 कुल अनुमानित मूल्य 15,00,000/- (15 लाख)रूपये
1-154.56 ग्राम पीलीधातु व 801.15 ग्राम सफेद धातु के आभूषण

2- 01 अदद घटना मे प्रयुक्त एक स्कूटी UK06AY8903

3- 01 अदद चोरी के माल को बेचकर अर्जित किये गये धन से खरीदी गयी एक मो0सा0 अपाची नंबर UP25DV6021

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उधम सिंह नगर-घरेलू विवाद में पत्नी ने तवे से ताबड़तोड़ प्रहार कर पति को मौत के घाट उतारा,यहां 24 दिनों में दो पतियों की हुई हत्या।

 

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

1-अभियुक्ता खुशबू पत्नी अशरफ निवासी इस्लामनगर नई बस्ती वार्ड नं.02 खटीमा कोतवाली खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर निवासी वार्ड न0-02 ईदगाह रोड खटीमा थाना खटीमा उधमसिंहनगर

1-FIR NO -114//2023 धारा 457/380/411.आईपीसी चालानी थाना खटीमा

2-FIR NO-150/24 धारा- 380/411/413/414/120B/34/35 IPC

3-FIRNO-172/24 धारा 457/380/411/413/414/457/120B/34/35 IPC

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नाना के घर में टीवी देख रही थी छात्रा, पापा का आया फोन, इस कॉल के बाद कक्षा नौवीं की लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई लापता, क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस ढूंढ खोज में जुटी

2-अभियुक्ता सिम्मी पत्नी अकील निवासी इस्लामनगर नई बस्ती वार्ड नं.02 खटीमा कोतवाली खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर

1-FIR NO -344//2021 धारा 457/380/411/120 बी आईपीसी चालानी थाना कोतवाली पीलीभीत उ0प्र0

2-FIR NO-150/24 धारा- 380/411/413/414/120B/34/35 IPC
3-FIRNO-172/24 धारा 457/380/411/413/414/457/120B/34/35 IPC

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

हल्द्वानी- धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर प्रहार, अधिशासी अभियन्ता को पचास हजार( 50,000 )  रूपये रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथो किया गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।