खटीमा-स्मैक के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने, कबाड़ियो के सत्यापन की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट से मिले भाजपा कार्यकर्ता।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक शिष्ट मंडल ने क्षेत्र में स्मेक नशेड़ियों के आतंक पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट से मुलाकात की।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्ट मंडल ने उप जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट से मुलाकात कर खटीमा क्षेत्र में स्मेक के कारोबार और नशेड़ियों के आतंक से युवाओं के भविष्य में पढ़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर शिकायत की गईं।साथ ही यह भी बताया कि स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ने और नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर इस का सेवन किया जाने से आम जनमानस काफी परेशान है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वही शिष्ट मंडल द्वारा यह भी बताया गया कि नशेड़ियों द्वारा क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।विभिन्न गलियों में नाली के ऊपर पड़े हुए लोहे के जाल चोरी होते जा रहे हैं। जिससे गलियों में चलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है । यह लोहे की जाल लोग चोरी करके कबाड़ियों की दुकानों में बेच रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
भाजपा शिष्ट मंडल ने मांग की है क्षेत्र में कबाड़ का काम करने वालों की भी जांच होनी चाहिए। खटीमा में बरसात में होने वाले जल भराव को लेकर प्रशासन से मांग की शहर में जल भराव ना हो इसके लिए अभी से तैयारी करने और विभिन्न नालीयो की सफाई करने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति नन्दन सिंह खड़ायत , पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश जोशी ,अमित कुमार पांडे ,बलदेव सिंह ,गुड्डू टम्टा, प्रमोद गडकोटी, मुकेश रोहिल्ला, आदि लोग उपस्थित थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa