लोहाघाट क्षेत्र के खेतीखान तपनीपाल निवासी भारतीय सेना के जवान प्रदीप बोहरा की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम।

लोहाघाट क्षेत्र के खेतीखान तपनीपाल निवासी भारतीय सेना के जवान प्रदीप बोहरा की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम।

 

लोहाघाट ( चम्पावत) लोहाघाट निवासी सेना के जवान की परिस्थितियों में मौत हुई है। बताया जा रहा की सेना का जवान राजस्थान से छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहा था जहां राजस्थान के किसी रेलवे स्टेशन पर पर उसकी मौत हुई है।15 दिनों के भीतर कुमाऊं मंडल में अलग-अलग हिस्सों से तीन सेना के जवानों की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  लोहाघाट के पार्टी ब्लॉक के खेतीखान के तपनीपाल निवासी भारतीय सेना के जवान प्रदीप बोहरा की छुट्टी मे घर आते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सैनिक की मौत की सूचना मिलते ही पूरे खेतीखान क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18186

फौजी की एक माह से कम समय में ड्यूटी के दौरान मौत हुई है। पाटी विकासखंड के खेतीखान तपनीपाल निवासी सेना में तैनात प्रदीप बोहरा (34) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। फौजी अवकाश में अपने घर आ रहे थे। एकाएक हुए इस वाकये से परिजन बेसुध हैं। क्षेत्र के लोग गमगीन हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18216

जानकारी के मुताबिक 34 वर्षीय प्रदीप बोहरा वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर में आर्टलरी में तैनात थे वे चार अप्रैल को बाड़मेर राजस्थान से छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते के एक रेलवे स्टेशन में उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई फोन से मिली सूचना के आधार पर ग्राम प्रधान ने बताया कि सैनिक प्रदीप बोहरा के शव को पहले यूनिट ले जाया जाएगा पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चों और माता पिता को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/18263-2

मृतक सैनिक का परिवार लोहाघाट के ठाड़ाढुगा में रहता है जबकि माता-पिता पैतृक गांव तपनीपाल में रहते हैं सैनिक की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.इससे पूर्व 20 मार्च को ग्रिफ में तैनात हवलदार लोहाघाट प्रेमनगर पाटन निवासी हवलदार देवकीनंदन पचौली की ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में मौत हो गई थी।सैनिक की मौत के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है।प्रदीप के दो बच्चे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18270

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

नानकमत्ता- मुख्यमंत्री धामी ने विगत दिनों लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के चलते नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के दिये निर्देश।