Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) में प्रतिभाओं का शिलालेख सम्मान समारोह आयोजित कर 215 विद्यार्थियों को किया सम्मानित किया

नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) में प्रतिभाओं का शिलालेख सम्मान समारोह आयोजित कर 215 विद्यार्थियों को किया सम्मानित किया।

खटीमा ( उधम सिंह नगर )। नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) में प्रतिभाओं का शिलालेख सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 215 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन एवं दर्जा राज्यमंत्री राजपाल सिंह, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री उमेश अग्रवाल, योग विभागाध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय नवीन भट्ट, भाजपा के खंड विस्तारक आलोक कुमार, थारू राइंका विज्ञान प्रवक्ता नरेंद्र सिंह रौतेला, सीआरसी समन्वयक आरसी भट्ट, पूर्व सैनिक जगजीत सिंह धामी, विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी एवं उप प्रधानाचार्य एचसी पन्त ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत, लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन।

इस अवसर पर सीबीएसई क्लस्टर, खेल महाकुंभ, क्विज ओलम्पियाड, वीवीएम, एनसीसी, वाद-विवाद, स्पेल बी, बाल वैज्ञानिक, क्रिकेट, फुटबाल, ताइकवांडो, बॉलीबाल, ओलम्पियाड, रंगोली, संगीत, नृत्य, बैडमिंटन, खो- खो, गायन आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले 215 विद्यार्थियों को मेडल व पौधे उपहार स्वरूप दिये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रभा ज्याला, संजय कुमार, अमन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उधम सिंह नगर में नामी गिरामी कम्पनियों की नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, लाखों की दवा बरामद।नकली दवा बनाकर देश के अधिकतर राज्यों में की सप्लाई।

इस दौरान आरपी पन्त, भूपेन्द्र सिंह सौन, विनय नागरकोटी, वीरेन्द्र सिंह, दीपक गुम्बर, सुमित घोष, मनु चावला, मोहित राजपूत, कौशल्या सिंह, बालकृष्ण थापा, मंजू रावत, मीनू सक्सेना, दिनेश चिल्कोटी, कृपाल चन्द, अभिषेक भटनागर, प्रमोद कुमार, आमिर अली, नवीन चन्द, रेखा पांडेय, दीपेन्द्र गुरंग, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड : विजिलेंस ने प्राइमरी स्कूल में मारा छापा_10 हजार रुपये की रिश्वत लेते प्रधानाध्यापक और शिक्षक को किया रंगे हाथ गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

एक्शन में डीएम, टैक्सी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुचे ,पहचान छिपाकर अस्पताल लाइन में लग कर बनवाया पर्चा, मौके पर नदारद सीएमएस व पाँच डॉक्टरों के वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के दिये आदेश।

मुख्यमंत्री धामी के 15 अक्टूबर तक” गड्ढा मुक्त सड़क “निर्देश का असर धरातल पर लगा दिखने,राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी द्वारा जॉलीकोट से भीमताल तिराहा) तक पैच वर्क का कार्य  किया शुरू ।

3 दिन से बंद है राज्य सरकारी की सभी वेबसाइट, मुख्यमंत्री धामी ने जतायी नाराजगी, स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों  एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।