नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) में प्रतिभाओं का शिलालेख सम्मान समारोह आयोजित कर 215 विद्यार्थियों को किया सम्मानित किया।
खटीमा ( उधम सिंह नगर )। नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) में प्रतिभाओं का शिलालेख सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 215 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन एवं दर्जा राज्यमंत्री राजपाल सिंह, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री उमेश अग्रवाल, योग विभागाध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय नवीन भट्ट, भाजपा के खंड विस्तारक आलोक कुमार, थारू राइंका विज्ञान प्रवक्ता नरेंद्र सिंह रौतेला, सीआरसी समन्वयक आरसी भट्ट, पूर्व सैनिक जगजीत सिंह धामी, विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र कौर, प्रधानाचार्य आरिज अल्वी एवं उप प्रधानाचार्य एचसी पन्त ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर सीबीएसई क्लस्टर, खेल महाकुंभ, क्विज ओलम्पियाड, वीवीएम, एनसीसी, वाद-विवाद, स्पेल बी, बाल वैज्ञानिक, क्रिकेट, फुटबाल, ताइकवांडो, बॉलीबाल, ओलम्पियाड, रंगोली, संगीत, नृत्य, बैडमिंटन, खो- खो, गायन आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले 215 विद्यार्थियों को मेडल व पौधे उपहार स्वरूप दिये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रभा ज्याला, संजय कुमार, अमन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान आरपी पन्त, भूपेन्द्र सिंह सौन, विनय नागरकोटी, वीरेन्द्र सिंह, दीपक गुम्बर, सुमित घोष, मनु चावला, मोहित राजपूत, कौशल्या सिंह, बालकृष्ण थापा, मंजू रावत, मीनू सक्सेना, दिनेश चिल्कोटी, कृपाल चन्द, अभिषेक भटनागर, प्रमोद कुमार, आमिर अली, नवीन चन्द, रेखा पांडेय, दीपेन्द्र गुरंग, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa