World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

आर्मी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर पुलिस और एस एस बी की सयुंक्त टीम द्वारा 19 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

आर्मी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर पुलिस और एस एस बी की सयुंक्त टीम द्वारा 19 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

कोतवाली खटीमा के अंर्तगत की गयी कार्यवाही में NDPS ACT में 19 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —

खटीमा ( उधम सिंह नगर )-आर्मी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एस एस बी की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौगंवानाथ में गुरु गोरखनाथ गेट के पास से एक व्यक्ति को 19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया।

पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम करम चंद ऊर्फ कमलेश चंद पुत्र सुरेश चंद निवासी आलाविर्धी खटीमा उम्र 35 वर्ष बताया और बताया कि वह स्वयं स्मैक का आदी है और स्मैक बेचता भी है।

वह बिसौटा, नानकमत्ता निवासी सुक्खी उर्फ़ सुखविंदर से कम दामों पर स्मैक ख़रीद कर ऊँचे दामों में बनबसा-नेपाल बॉर्डर में बेचने के लिए जा रहा था। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा गिरफ़्तार कर NDPS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

स्टेट प्रेस क्लब का चौथी कार्यकारिणी का चुनाव देहरादून में हुआ संपन्न, विश्वजीत नेगी अध्यक्ष,तो बसंत निगम बने महामंत्री।

????गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम????

चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी, कास्टेबल प्रेम प्रकाश, ⁠SSB 57 धनुषपुल QRT टीम— ASI जगतार सिंह, HC राजेंद्र सिंह, कास्टेबल सतीश कुमार, कास्टेबल धरम सिंह, कास्टेबल विक्रम सिंह, कास्टेबल रामनिवास आदि मौजूद रहे।।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

चीला हादसे का Video आया सामने, काल बना नया वाहन हंसी-खुशी जा रहे थे अफसर…पलक झपकते ही सड़क पर दिखे खून से लथपथ, दर्दनाक हादसे का शिकार हुई अफसर वार्डन की खोज जारी।

???? बरामदा माल- कुल 19 ग्राम स्मैक
???? गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त का विवरण –
करम चंद ऊर्फ कमलेश चंद पुत्र सुरेश चंद निवासी आलाविर्धी खटीमा उम्र 35 वर्ष।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड ऑनलाईन आर.टी.आई. पोर्टल का किया शुभारम्भ..राज्य सूचना आयोग में चक्कर काटने से मिलेगा छुटकारा।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]