आर्मी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना पर पुलिस और एस एस बी की सयुंक्त टीम द्वारा 19 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
कोतवाली खटीमा के अंर्तगत की गयी कार्यवाही में NDPS ACT में 19 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —
खटीमा ( उधम सिंह नगर )-आर्मी इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एस एस बी की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौगंवानाथ में गुरु गोरखनाथ गेट के पास से एक व्यक्ति को 19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया।
पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम करम चंद ऊर्फ कमलेश चंद पुत्र सुरेश चंद निवासी आलाविर्धी खटीमा उम्र 35 वर्ष बताया और बताया कि वह स्वयं स्मैक का आदी है और स्मैक बेचता भी है।
वह बिसौटा, नानकमत्ता निवासी सुक्खी उर्फ़ सुखविंदर से कम दामों पर स्मैक ख़रीद कर ऊँचे दामों में बनबसा-नेपाल बॉर्डर में बेचने के लिए जा रहा था। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा गिरफ़्तार कर NDPS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
????गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम????
चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी, कास्टेबल प्रेम प्रकाश, SSB 57 धनुषपुल QRT टीम— ASI जगतार सिंह, HC राजेंद्र सिंह, कास्टेबल सतीश कुमार, कास्टेबल धरम सिंह, कास्टेबल विक्रम सिंह, कास्टेबल रामनिवास आदि मौजूद रहे।।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
???? बरामदा माल- कुल 19 ग्राम स्मैक
???? गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त का विवरण –
करम चंद ऊर्फ कमलेश चंद पुत्र सुरेश चंद निवासी आलाविर्धी खटीमा उम्र 35 वर्ष।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa