पूरनपुर मार्ग पर माधोटांडा( यू पी) की ओर से खटीमा लौट रहे ससुर दामाद पर बाघ ने किया हमला,घायलों को नागरिक अस्पताल में कराया भर्ती।
खटीमा (उधम सिंह नगर )।खटीमा -पूरनपुर मार्ग पर माधोटांडा की ओर से खटीमा लौट रहे दो बाइक सवार ससुर दामाद पर चूका बैरियर के पास झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया। हमके में बाइक सवार ससुर दामाद घायल हो गये। शोर मचाने पर बाघ भाग गया।घायल को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालात सामान्य है।जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पूरनपुर रोड पर हुई घटना महोफ रेंज जनपद पीलीभीत क्षेत्र की बताई जा रही है।। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल यूपी का होने के कारण घायल को मुआवजा यूपी वन विभाग की ओर से दिया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के पूरनपुर से पूरनपुर-खटीमा रोड से घर लौट रहे इस्लामनगर निवासी जहीरूद्दीन (55) और मो अजीम (31) पर चूका बैरियर के पास झाड़ियों में घात लगाकर बैठा बाघ बाइक पर झपट पड़ा। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।और दोनों बाइक सहित गिर पड़े। तभी उनके शोर मचाने और पुरनपुर मार्ग से गुजर रहे कई वाहनों के आ जाने से बाघ वहां से चला गया और दोनों की जान बच गई।घायल जहरुद्दीन को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
घटना की सूचना पर सुरई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह मनराल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पर बाघ के पंजे के निशान मिले। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज जो कि उत्तर प्रदेश में पड़ता है। उन्होंने बताया कि घायल को बाघ के पंजे के अलावा बाइक से गिरने की वजह से भी चोट लगी है। घायल को खटीमा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।साथ ही वन विभाग द्वारा बाइक सवारों को पूरनपुर मार्ग पर अकेले ना जाने की दो चार बाइकों को एक साथ निकले की सलाह दी गयी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa