भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अहमदाबाद (इसरो) द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पंत नगर में लगाई स्पेस प्रदर्शनी, साढ़े तीन हजार छात्रों ने देखी प्रदर्शनी
*************************************

पंतनगर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अहमदाबाद (इसरो) की ओर से कैंपस स्कूल में विवि के सेवायोजन निदेशालय के सहयोग से लगी प्रदर्शनी विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र बनी है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन नैनीताल और यूएस नगर के 60 से अधिक विद्यालयों के साढ़े तीन हजार विद्यार्थियों ने भ्रमण किया।प्लेसमेंट व काउंसलिंग निदेशालय जी बी पंत विश्वविद्यालय और कैंपस स्कूल पंत नगर द्वारा संयुक्त रूप से इसरो के सहयोग से “इसरो स्पेस एप्लीकेशन सेंटर विक्रम साराभाई स्पेस प्रदर्शनी” का आयोजन कैंपस स्कूल पंतनगर में किया गया। यह आयोजन दिनांक 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/11807
खटीमा साइंस प्रोग्राम के तहत खंड शिक्षा अधिकारी, तरुण कुमार पंत के निर्देशन में 15 विद्यालयों के 340 विज्ञान छात्र छात्राओं और 45 विज्ञान शिक्षकों ने मोबाइल स्पेस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। खटीमा के विद्यालयों में एसएमएस दत्ता नोजगे, एस के पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, अल्केमिस्ट स्कूल, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, डीएम जीए इंटर कॉलेज, राऊमावि मोहमदपुर भुड़िया, सरस्वती पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी, जी आई सी झनकट, राऊमावि मझोला और सैंट पैट्रिक स्कूल सम्मलित रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14534
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य इसरो द्वारा पिछले 50 वर्ष की उपलब्धियां तथा भविष्य के मिशनों को स्कूली बच्चों व आम जनों के मध्य प्रदर्शन हेतु लाया गया। जिसके अंतर्गत आज बच्चों ने सेंसिंग व कम्युनिकेशन सैटेलाइट, नेवीगेशन, चंद्रयान, मार्श ऑर्बिटल मिशन, सैटेलाइट इमेज व उपयोग, स्पेस कैमरा, पीएसएलवी, जीएसएलवी, इनसेट सीरीज, आईआरएस सीरीज, आर्यभट्ट, आर आई सेट के क्रियाकारी मॉडल देखे और संदर्भ व्यक्तियों से उनके बारे में जानकारी ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14540
कार्यक्रम के दौरान स्पेसक्राफ्ट रिलाइजेशन पर वीडियो डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई और इसरो के वैज्ञानिकों के साथ बच्चों के संवाद के पश्चात प्रश्न पूछे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14523
एस्कॉर्ट के तौर पर विज्ञान शिक्षकों में अजय कुमार पाल, बलवंत ऐरी, जयकिशन, रत्नाकर पांडेय, बबीता गहतोड़ी, मनोज सिंह, एकता रस्तोगी, प्रीति टम्टा, रवींद्र सिंह, अमन ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक निर्मल न्योलिया, कैंपस स्कूल, पंत नगर विजिट, खटीमा साइंस प्रोग्राम रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/14587
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





