हल्द्वानी- कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंचा भू माफियाओं के इन कारनामों का मामला, किसानों ने लैंडफ्राड पर रोक लगाने की  गुहार।

हल्द्वानी- कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंचा भू माफियाओं के इन कारनामों का मामला, किसानों ने लैंडफ्राड पर रोक लगाने की गुहार।

 

भीमताल क्षेत्र में कुछ जमीनें है।जिनमें वर्तमान में किसान लगभग 100 वर्षो से काबिज है। लेकिन उनके नाम का दाखिल खारिज नही हो पाया खतौनी में पुराने लोगों का नाम ही विरासतन चल रहा है। कुछ लोग फायदा उठाकर लैंडफ्राड कर जमीनों का विक्रय कर रहें है।


हल्द्वानी ( नैनीताल ) आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। आयुक्त श्री रावत ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, के साथ ही अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद सम्बन्धित आयी।जिले में लगातार भू माफिया पूरी तरह से हावी हो रहे है, और अब भू माफिया अमृतपुर और जमरानी क्षेत्र में सक्रिय हैं। आज कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में अमृतपुर जमरानी क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर भू माफियाओं की शिकायत की है। क्षेत्र में ऐसी जमीने हैं जिस पर किसान पिछले 50 से लेकर 100 वर्षों से अधिक समय से काबिज है, लेकिन किन्हीं कारणों से खाता खतौनी उनके नाम अंकित नहीं हो पाए हैं, ऐसे में कुछ तथाकथित भू माफिया उनकी जमीनों को गुपचुप तरीके से बेच रहे हैं और उसकी दाखिल खारिज भी करवा रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13710

ऐसे में आज क्षेत्र के किसानों ने उनसे शिकायत की है। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उनके द्वारा तहसीलदारों को यह निर्देश किए गए हैं कि दाखिल खारिज उन्ही जमीनों की हो जिनपर उसके असली मालिक का कब्जा हो, फिलहाल उनके द्वारा किसानों को कहा गया है कि वह अपने बैनामे को चढ़ाने के लिए तहसील में आवेदन करें, प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि उनका बैनामा जल्द से जल्द किया जाए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13694

जनसुनवाई में हल्द्वानी निवासी माधोसिंह देवडी पूर्व सैनिक ने वर्ष 2021 में फ्लैट एवं 7 नाली भूमि महेन्द्र सिंह पंवार से पदमपुरी में 85 लाख धनराशि देकर क्रय की थी। लेकिन महेन्द्र सिंह पंवार ने ना ही भूमि और फ्लैट के साथ ही धनराशि भी वापस नही की। विगत दिनों आयुक्त की जनसुनवाई में आयुक्त ने निर्देश दिये कि धनराशि वापस कर दी जाए। जिसके क्रम में शनिवार को आयुक्त की जनसुवाई में आयुक्त क्रेता एवं विक्रेता को तलब किया। आयुक्त ने निर्देशों पर विगत दिनों 16.50 लाख रूपये पंवार से नगद भुगतान कर दिया है तथा अगले सप्ताह शेष धनराशि के एवज में 7 नाली भूमि की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि भविष्य में विक्रेता द्वारा आनाकानी करने पर लैंडफ्राड में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13662

किच्छा निवासी पुष्पा ने बताया कि उन्होंने 120 गज प्लाट 2 लाख 80 हजार की धनराशि देकर क्रय किया था गोविन्द सिंह निवासी किच्छा से जो भूमि क्रय की थी वह भूमि पूर्व में बिक चुकी थी। लेकिन गोविन्द सिंह द्वारा धनराशि वापस नही की जा रही थी। आयुक्त ने जनसुनवाई में गोविन्द सिंह से 50 हजार की धनराशि पुष्पा को विगत दिनों वापस दिलाई साथ ही चार माह के भीतर शेष 2 लाख 30 हजार धनराशि वापस देने के भी निर्देश दिये।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13522

 

जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतों का आयुक्त द्वारा मौके पर ही निदान किया गया तथा शेष शिकायतो के लिए दोनों पक्षों को आगामी जनसुनवाई में तलब किया।
…………………………………………………………………….

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13729

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।