दुःखद खबर- नैनीताल जनपद में हुआ बड़ा हादसा, छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में टैक्सी वाहन के खाई में गिरने सात लोगों के दर्दनाक मौत और 4 हुए गंभीर घायल।

दुःखद खबर- नैनीताल जनपद में हुआ बड़ा हादसा, छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में टैक्सी वाहन के खाई में गिरने सात लोगों के दर्दनाक मौत और 4 हुए गंभीर घायल।

 

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से आज सुबह ही बेहद दुखद खबर सामने आ रही है नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन के खाई में गिरने से सात लोगों के मरने की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।हालांकि, वाहन में कितने लोग सवार है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।


उत्तराखण्ड में नैनीताल के ओखलकांडा में हुए जीप हड़से में 7 सवारियों की जान जाने की सूचना से हड़कंप। स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13662

उत्तराखण्ड में नैनीताल के ओखलकांडा में हुए जीप हड़से में 7 सवारियों की जान जाने की सूचना से हड़कंप। स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13668

नैनीताल जिले में ओखलाकांडा ब्लॉक के डाल कन्या और छीखान के समीप जीप खाई में गिरी। जीप में कितने लोग सवार थे अभी पता नहीं चल सका है, ग्रामीणों के अनुसार कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को सूचित किया कि सवेरे 8 बजे नवीन भदर पी.आर.डी.ने सूचना दी की पतलोट से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर मीडार मोटर मार्ग पर डालकन्या निवासी राजू पनेरू की पिकअप रोड से नीचे गिर गयी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13679

उस पिकअप में काफी लोग सवार थे। इसकी सूचना थाना खनस्यूँ को दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि वाहन में अभी तक 9 यात्री मिले हैं। जिसमें से 7 यात्रियों के मरे होने की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर हालत में घायल है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13695

हादसे में बाहर निकाले गए यात्रियों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष मृत अवस्था में लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कखराब होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13694

ओखलकांडा ब्लॉक में वाहन दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर मौत

मृतक    1- धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू 38 साल
2- तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र 35 साल
3- रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद 26 साल
4- योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद 6 साल
5- देवी दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त 45 साल
6- नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू 26 साल
7- तरुण पनेरू पुत्र तुलसी पनेरू 5 साल

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13511

घायल
1- रमेश पनेरू पुत्र लाल मणी 36 साल चालक
2- शिव राज सिंह पुत्र कुंवर सिंह 25 साल
3- नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह 20 साल
4- हेम चंद्र पनेरू पुत्र किशन चंद्र 46 साल।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13126

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

Big breaking :-मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय खटीमा में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम, राज्य में 1100 से अधिक स्टार्टप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इंक्यूबेटर स्थापित किये।उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए युवा_ सीएम धामी।