नानकमत्ता-प्रेमिका को ज्वैलरी गिफ्ट देने को मिल के मुनीम ने राइस मिल से उड़ाए थे11 लाख,पुलिस ने जेवरात और नगदी समेत मुनीम व उसकी पिथौरागढ़ निवासी प्रेमिका को किया गिरफ्तार।

नानकमत्ता-प्रेमिका को ज्वैलरी गिफ्ट देने को मिल के मुनीम ने राइस मिल से उड़ाए थे11 लाख,पुलिस ने जेवरात और नगदी समेत मुनीम व उसकी पिथौरागढ़ निवासी प्रेमिका को किया गिरफ्तार।

किच्छा निवासी पवन चौहान खेमपुर मार्ग स्थित नानकमत्ता के वार्ड तीन निवासी रामविलास अग्रवाल की श्रीराम तराई सीड्स में मुनीम का काम करता था। पवन से प्रेमिका बसंती नगन्याल उर्फ बासू लंबे समय से ज्वैलरी आदि गिफ्ट की मांग कर रही थी। बीते 23 अक्तूबर को पवन ने प्रेमिका के साथ मिलकर मिल की तिजोरी में रखे 11 लाख रुपये पार कर लिए थे। उसके बाद दोनों फरार हो गए थे।

नानकमत्ता। 23 दिन पूर्व राइस मिल से 11 लाख रुपये लेकर फरार फरार मुनीम और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चुराए रुपयों में से 1.48 लाख रुपये, जेवर, दो मोबाइल, चेक बुक आदि बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13710

पवन चौहान खेमपुर मार्ग स्थित नगर के वार्ड तीन निवासी रामविलास अग्रवाल की श्रीराम तराई सीड्स में मुनीम का काम करता था। 23 अक्तूबर को पवन ने अपनी प्रेमिका बसंती उर्फ बासू के साथ षड़यंत्र रचकर मिल में किसानों को देने के लिए रखे 11 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। मिल स्वामी के पुत्र जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13522

थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि पुलिस टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी छापा मारकर राइस मिल में 11 लाख की चोरी करने वाले ग्राम किशनपुर थाना किच्छा निवासी पवन चौहान और ग्राम गलाती थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ की रहने वाली बसंती उर्फ बासु नगन्याल को दबोच लिया। आरोपियों के पास से 1.48 लाख रुपये, सोने की दो चेन, एक अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, दो नए मोबाइल, रामविलास की चेक बुक और पैन कार्ड बरामद हुए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13530

किसानों के लिए रखे थे 11 लाख
मिल स्वामी ने वह 11 लाख रुपये किसानों को देने के लिए तिजोरी में रखवाए थे। पवन ने प्रेमिका बसंती के साथ षड़यंत्र रचकर मिल में किसानों को देने के लिए रखे 11 लाख रुपये चोरी कर लिए थे। मिल स्वामी के पुत्र जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13569

हल्द्वानी से दबोचे आरोपी
नानकमत्ता थाने के एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि पुलिस टीम ने सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर गुरुवार को हल्द्वानी में छापा मारकर किच्छा निवासी पवन और उसकी पिथौरागढ़ निवासी प्रेमिका बसंती गन्याल को दबोच लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13638

जेवरात और नगदी बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.48 लाख रुपये, सोने की दो चेन, एक अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, दो नए मोबाइल, रामविलास की चेक बुक और पैन कार्ड बरामद किए। बरामद माल को सील कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13662

टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, एसआई लक्ष्मण जोशी, एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, नवनीत कुमार, महिला कांस्टेबल बबीता आदि थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13701

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]