दुःखद खबर- नैनीताल जनपद में हुआ बड़ा हादसा, छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में टैक्सी वाहन के खाई में गिरने सात लोगों के दर्दनाक मौत और 4 हुए गंभीर घायल।
उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से आज सुबह ही बेहद दुखद खबर सामने आ रही है नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन के खाई में गिरने से सात लोगों के मरने की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।हालांकि, वाहन में कितने लोग सवार है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
उत्तराखण्ड में नैनीताल के ओखलकांडा में हुए जीप हड़से में 7 सवारियों की जान जाने की सूचना से हड़कंप। स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उत्तराखण्ड में नैनीताल के ओखलकांडा में हुए जीप हड़से में 7 सवारियों की जान जाने की सूचना से हड़कंप। स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
नैनीताल जिले में ओखलाकांडा ब्लॉक के डाल कन्या और छीखान के समीप जीप खाई में गिरी। जीप में कितने लोग सवार थे अभी पता नहीं चल सका है, ग्रामीणों के अनुसार कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को सूचित किया कि सवेरे 8 बजे नवीन भदर पी.आर.डी.ने सूचना दी की पतलोट से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर मीडार मोटर मार्ग पर डालकन्या निवासी राजू पनेरू की पिकअप रोड से नीचे गिर गयी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उस पिकअप में काफी लोग सवार थे। इसकी सूचना थाना खनस्यूँ को दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि वाहन में अभी तक 9 यात्री मिले हैं। जिसमें से 7 यात्रियों के मरे होने की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर हालत में घायल है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
हादसे में बाहर निकाले गए यात्रियों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष मृत अवस्था में लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कखराब होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा होगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
ओखलकांडा ब्लॉक में वाहन दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर मौत
मृतक 1- धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू 38 साल
2- तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र 35 साल
3- रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद 26 साल
4- योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद 6 साल
5- देवी दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त 45 साल
6- नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू 26 साल
7- तरुण पनेरू पुत्र तुलसी पनेरू 5 साल
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
घायल
1- रमेश पनेरू पुत्र लाल मणी 36 साल चालक
2- शिव राज सिंह पुत्र कुंवर सिंह 25 साल
3- नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह 20 साल
4- हेम चंद्र पनेरू पुत्र किशन चंद्र 46 साल।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa