Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

दुःखद खबर- नैनीताल जनपद में हुआ बड़ा हादसा, छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में टैक्सी वाहन के खाई में गिरने सात लोगों के दर्दनाक मौत और 4 हुए गंभीर घायल।

दुःखद खबर- नैनीताल जनपद में हुआ बड़ा हादसा, छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में टैक्सी वाहन के खाई में गिरने सात लोगों के दर्दनाक मौत और 4 हुए गंभीर घायल।

 

उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से आज सुबह ही बेहद दुखद खबर सामने आ रही है नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन के खाई में गिरने से सात लोगों के मरने की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।हालांकि, वाहन में कितने लोग सवार है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।


उत्तराखण्ड में नैनीताल के ओखलकांडा में हुए जीप हड़से में 7 सवारियों की जान जाने की सूचना से हड़कंप। स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

दुस्साहस- खटीमा मुख्य बाजार में सड़क पर जाम खुलवाने को कहना दो युवकों पड़ा महंगा, हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

उत्तराखण्ड में नैनीताल के ओखलकांडा में हुए जीप हड़से में 7 सवारियों की जान जाने की सूचना से हड़कंप। स्थानीय लोग रैस्क्यू कार्य मे जुटे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड: पत्नी साक्षी बेटी संग पैतृक गांव ल्वाली जैंती पहुंचे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी,मंदिर में की पूजा अर्चना, एक झलक पाने को उमड़े गांव के लोग…।

नैनीताल जिले में ओखलाकांडा ब्लॉक के डाल कन्या और छीखान के समीप जीप खाई में गिरी। जीप में कितने लोग सवार थे अभी पता नहीं चल सका है, ग्रामीणों के अनुसार कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को सूचित किया कि सवेरे 8 बजे नवीन भदर पी.आर.डी.ने सूचना दी की पतलोट से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर मीडार मोटर मार्ग पर डालकन्या निवासी राजू पनेरू की पिकअप रोड से नीचे गिर गयी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

रामनगर- विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, वाइल्ड लाइफ वार्डन प्रशांत हिंदवान ने इस सीजन की जंगल सफारी का उद्घाटन किया।

उस पिकअप में काफी लोग सवार थे। इसकी सूचना थाना खनस्यूँ को दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि वाहन में अभी तक 9 यात्री मिले हैं। जिसमें से 7 यात्रियों के मरे होने की आशंका है। साथ ही दो लोग गंभीर हालत में घायल है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

अमेरिका में नौकरी देने का झांसा देकर ऑनलाइन ठग लिये 8.50 लाख,पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में मुकदमा किया दर्ज।

हादसे में बाहर निकाले गए यात्रियों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष मृत अवस्था में लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कखराब होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तरकाशी के सिलक्यार में निर्माणाधीन टनल में भू धसाव मामले में सामने आयी निर्माणाधीन कम्पनी की बड़ी लापरवाही।पूर्व में कई बार हुई भू धसाव को किया गया अनदेखा- आपदा सचिव।

ओखलकांडा ब्लॉक में वाहन दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर मौत

मृतक    1- धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू 38 साल
2- तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र 35 साल
3- रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद 26 साल
4- योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद 6 साल
5- देवी दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त 45 साल
6- नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू 26 साल
7- तरुण पनेरू पुत्र तुलसी पनेरू 5 साल

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

नानकमत्ता: हथियारों से लैस नकाबपोशों ने नानकसागर जलाशय के वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर मोटर बोटों को लगाई आग।

घायल
1- रमेश पनेरू पुत्र लाल मणी 36 साल चालक
2- शिव राज सिंह पुत्र कुंवर सिंह 25 साल
3- नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह 20 साल
4- हेम चंद्र पनेरू पुत्र किशन चंद्र 46 साल।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

हरिद्वार-प्रेमी युगल हर की पैड़ी पर कर रहे थे अश्लील हरकतें,सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने लिया हिरासत में। ????????देखिए वाइरल वीडियो।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]