Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

नानकमत्ता: हथियारों से लैस नकाबपोशों ने नानकसागर जलाशय के वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर मोटर बोटों को लगाई आग।

नानकमत्ता: हथियारों से लैस नकाबपोशों ने नानकसागर जलाशय के वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर मोटर बोटों को लगाई आग।

हथियारों से लैस दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने नानकसागर जलाशय में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये चलने वाली मोटर बोटों पर धावा बोल दिया। बदमाश चालकों को बंधक बनाने के बाद नावों को आग के हवाले कर फरार हो गये।

नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर)। नानकसागर जलाशय में संचालित वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर बुधवार आधी रात हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने तोड़फोड़ कर वहां कार्यरत तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि जलाशय किनारे खड़ीं मोटल बोट भी जला डालीं। आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया, उसने जलाशय में कूदकर जान बचाई। पुलिस ने सुबह मौका मुआयना किया और बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

नानकमत्ता-भ्रष्टाचार पर वार,विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी, तहसील कर्मियों में मची हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार रात करीब एक बजे कुछ हथियारबंद लोग नानकसागर जलाशय पहुंचे थे और वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मोटर बोट के लोहे के प्लेटफार्म को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे प्लेटफार्म पानी में डूब गया। बदमाशों ने एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। इसके बाद वहां कार्यरत कर्मचारी पिंडारी सितारगंज निवासी रोहित राणा, कनपुरा मटिहा गांव निवासी आदित्य राणा और लौका गांव निवासी विनीत सिंह को बंधक बना लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उधम सिंह नगर जनपद में पहली बार होगा “किताब कौतिक”  1,2 और 3 दिसंबर को नानकमत्ता में आयोजन,20 स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग के साथ होगी 3 दिवसीय “नानकमत्ता किताब कौथिग” की शुरुआत।

तीनों के साथ जमकर मारपीट की गई। हवाई फायर कर दहशत भी फैलाई। आरोप है कि वहां रखे करीब 14 लीटर पेट्रोल और मोटर बोट से तेल निकालकर तीन बोट में आग लगा दी। इस बीच आग की चपेट में आने से आदित्य राणा झुलसा तो उसने जलाशय में छलांग लगा दी। करीब तीन घंटे तक उपद्रव मचाने के बाद हमलावर तीनों युवकों के मोबाइल लेकर फरार हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा- बैंक परिसर में किसान का थैला काटकर शातिर महिला ने उड़ाए पचास हजार, सीसीटीवी कैमरे हुई कैद।????????देखिये वीडियो

चालक रोहित राणा ने बताया कि सभी पंजाबी भाषा बोलते हुए गाली दे रहे थे। वे हम तीनों को तमंचे से गोली मार देने की बात कहने लगे लेकिन एक बदमाश ने कहा कि जस्सू इनको गोली नहीं मारनी है। अगर ये शोर मचाते हैं तो पैर पर गोली मार दे।हमलावरों के जाने के बाद तीनों कर्मचारी पैदल नानकमत्ता पहुंचे और ठेकेदार गगनदीप और गौरव को जानकारी दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह हुआ सक्रिय, उत्तराखण्ड के युवाओं से बरेली में 11 लाख की ठगी पर दर्ज हुआ मुकदमा।

ठेकेदार ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सुबह करीब पांच बजे थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। ठेकेदार गगनदीप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 427, 436, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

विवेचना के लिए गांव गए दरोगा से की मारपीट कर  वर्दी फाड़ना पड़ा भारी, मौके पर पहुची पुलिस बल ने आरोपी को हिरासत में लेकर की विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।

मोटर बोट संचालक गगनदीप और गौरव ने बताया एक वोट आठ लाख, एक सात लाख, एक छह लाख रुपये कीमत की है। इसके अलावा बदमाश बोट तक पहुंचने के लिये बनी लोहे की रेलिंग भी तोड़ गए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सीमान्त खटीमा में कच्ची शराब ????का कारोबार चरम पर गांव गांव में हो रही होम डिलीवरी, आबकारी विभाग मौन ????????तो आखिर✍️ जिम्मेदार कौन ?

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]