नानकमत्ता: हथियारों से लैस नकाबपोशों ने नानकसागर जलाशय के वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर मोटर बोटों को लगाई आग।
हथियारों से लैस दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने नानकसागर जलाशय में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये चलने वाली मोटर बोटों पर धावा बोल दिया। बदमाश चालकों को बंधक बनाने के बाद नावों को आग के हवाले कर फरार हो गये।
नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर)। नानकसागर जलाशय में संचालित वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर बुधवार आधी रात हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने तोड़फोड़ कर वहां कार्यरत तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि जलाशय किनारे खड़ीं मोटल बोट भी जला डालीं। आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया, उसने जलाशय में कूदकर जान बचाई। पुलिस ने सुबह मौका मुआयना किया और बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार रात करीब एक बजे कुछ हथियारबंद लोग नानकसागर जलाशय पहुंचे थे और वाटर स्पोर्ट्स स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मोटर बोट के लोहे के प्लेटफार्म को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे प्लेटफार्म पानी में डूब गया। बदमाशों ने एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। इसके बाद वहां कार्यरत कर्मचारी पिंडारी सितारगंज निवासी रोहित राणा, कनपुरा मटिहा गांव निवासी आदित्य राणा और लौका गांव निवासी विनीत सिंह को बंधक बना लिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
तीनों के साथ जमकर मारपीट की गई। हवाई फायर कर दहशत भी फैलाई। आरोप है कि वहां रखे करीब 14 लीटर पेट्रोल और मोटर बोट से तेल निकालकर तीन बोट में आग लगा दी। इस बीच आग की चपेट में आने से आदित्य राणा झुलसा तो उसने जलाशय में छलांग लगा दी। करीब तीन घंटे तक उपद्रव मचाने के बाद हमलावर तीनों युवकों के मोबाइल लेकर फरार हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
चालक रोहित राणा ने बताया कि सभी पंजाबी भाषा बोलते हुए गाली दे रहे थे। वे हम तीनों को तमंचे से गोली मार देने की बात कहने लगे लेकिन एक बदमाश ने कहा कि जस्सू इनको गोली नहीं मारनी है। अगर ये शोर मचाते हैं तो पैर पर गोली मार दे।हमलावरों के जाने के बाद तीनों कर्मचारी पैदल नानकमत्ता पहुंचे और ठेकेदार गगनदीप और गौरव को जानकारी दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
ठेकेदार ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सुबह करीब पांच बजे थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। ठेकेदार गगनदीप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 427, 436, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मोटर बोट संचालक गगनदीप और गौरव ने बताया एक वोट आठ लाख, एक सात लाख, एक छह लाख रुपये कीमत की है। इसके अलावा बदमाश बोट तक पहुंचने के लिये बनी लोहे की रेलिंग भी तोड़ गए हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa