खटीमा विज्ञान महोत्सव 2023 का हुआ समापन, विकास खंड के 30 विद्यालयों के करीब 300 बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न विज्ञान गतिविधियों में किया प्रतिभाग।
एससीईआरटी उत्तराखंड और समग्र शिक्षा अभियान द्वारा प्रायोजित खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन दिनांक 6 अक्टूबर, 2023 को सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज पोलीगंज में किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत की अध्यक्षता में प्रिंसिपल राजेश कुमार सिंह सैन्ट पैट्रिक इन्टर कॉलेज, पोलीगंज, कार्यक्रम समन्वयक निर्मल न्योलिया तथा वरिष्ठ प्रधानाचार्य मुन्ना लाल सरोज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
खटीमा विज्ञान महोत्सव 2023-में खटीमा विकास खंड के 30 विद्यालयों के करीब 300 बाल वैज्ञानिकों और 25 विज्ञान अध्यापकों ने विभिन्न विज्ञान गतिविधियों में प्रतिभाग किया।समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल हेनरी जॉन, सैन्ट पैट्रिक अकादमी,पोलीगंज तथा प्रमोद कुमार पांडेय, प्राचार्य नवोदय विद्यालय द्वारा जिले स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र, निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के पांच विषयों में जूनियर और सीनियर वर्ग में वीरेंद्र सर द्विवेदी, अरविंद, कुमार शर्मा, जय किशन, मेघा जोशी, अदिति वर्मा, हर्षित सामंत, विनय जोशी, सुमित पांडे द्वारा तथा अब्दुल वारिस, आलोक और आकाश प्रभाकर द्वारा विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता के अंतर्गत मूल्यांकन कार्य किया गया। इस अवसर पर मनोज गुणवंत, भुवन कलौनी, गिरीश राय, गीता किशोर, एकता रस्तोगी, रश्मि सिंह, प्रमोद कुमार, रतन कुमार झा, नेहा,पवन कुमार जौहरी,रेणुका रेणुका जॉइस टर्नर, नाजिया, फराह, अमन, अतुल पांडे, रवींद्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa