मुख्यमंत्री योगी तीन दिवसीय दौरे पर पहूंचे उत्तराखंड, सीएम धामी और सीएम योगी की यूं हुई मुलाक़ात, सीएम आवास मे कुछ यूं हुआ सीएम योगी का स्वागत,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भेंट की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों द्वारा विभिन्न समसामयिक विषयों पर आपसी विचार विमर्श किया गया। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक जिसको लेकर आज से तीन दिवसीय दौरे पर सीएम योगी उत्तराखंड पहुंचे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। आज वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आयोजित होगी। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa