राजकीय इंटर कॉलेज चारु बेटा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पर स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का बेहतरीन संदेश।
‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई कर सफाई के महत्व और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते बच्चें। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त शैक्षिक संस्थानों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ‘कचरा मुक्त भारत’ है। इसके तहत 2 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ मनाते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रसाद शुक्ल ने कहा कि यदि हम अपने विद्यालय और अपने घरों को कचरा मुक्त कर दें, तो निश्चित रूप से इस अभियान के लिए हमारा बड़ा योगदान होगा।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
प्रतियोगिता का निर्देशन कर रहे शिक्षक रावेंद्र कुमार रवि ने कहा कि संपूर्ण भारत को कचरा मुक्त करने के लिए हम सब दृृढ़ संकल्प हैं। प्रतियोगिता का संयोजन हिंदी प्रवक्ता हरिओम पारखी ने किया।
आर्टिस्ट्री की एंबेसडर शिक्षिका बबीता विश्वकर्मा के निर्णय के अनुसार कक्षा 10 की छात्रा अनुराधा विश्वास को प्रथम स्थान मिला। कक्षा 10 की ही छात्रा खुशी कुमारी द्वितीय स्थान पर रहींं। प्रिया, खुशबू, मन्नत कुरैशी व अंजलि के चित्र भी सराहनीय रहे। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa