स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई:-चिकित्सालय में रोगियों से बदजुबानी लापरवाही बरतने पर चिकित्सक एवं चार नसों को तत्काल किया बर्खास्त
हल्द्वानी। चिकित्सालय में रोगियों से बदजुबानी और लापरवाही बरतने पर राजकीय चिकित्सालय रामनगर में तैनात चिकित्सक एवं चार नर्सो पर भारी पड़ गई, यहां ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक डाक्टर समेत पांच नसों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं, यह सभी पीपीपी मोड पर संचालित राजकीय चिकित्सालय रामनगर में कार्यरत थे।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
बीते दिनों अस्पताल में मरीज के साथ डॉक्टर की अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ था।इसके बाद इस मामले की जांच की गई थी, जांच सही पाए जाने पर डाक्टर समेत पांच नर्सों को सेवा समाप्त कर दी गयी हैं, रामनगर राजकीय चिकित्सालय में आए दिन मरीजों के साथ अभद्रता और समय पर उपचार न मिलने के आरोप लगते रहे हैं।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल संचालक डॉक्टर प्रतीक कुमार के मुताबिक अस्पताल में सरकार की ओर से निर्धारित मानको के अनुरूप मरीजों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, बीते दिनों जो वीडियो सामने आया था उसकी जांच कराई गई थी और दोषी पाए जाने पर डॉक्टर समेत पांच नर्सों को नौकरी से हटा दिया गया है।
यह खबर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa