तराई पूर्वी वन विभाग के वन कर्मियों ने पकड़ा बिना वैध कागज के रेता भरा,वन विभाग ने किया हाइवा सीज
तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी और प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा के निर्देशन में खटीमा रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात्रि में ग्रस्त और चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्हें बिना कागजात के रेता ले जा रहे एक ट्रक हाइवा को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
खटीमा रेंज के ट्रेनी ACF प्रशिक्षु अरविंद सिंह मोल्फा के नेतृत्व में टीम ने रात्रि गस्त के दौरान करीब साढ़े बारह बजे सितारगंज रोड पर नमक सागर गेट के पास सितारगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक हाईवे संख्या यूके03 6080 को रोका जिसमें रेत भरा हुआ था। पूछताछ में चालक के पास रेत के कोई भी कागज नहीं थे।
वहीं मामले में उप प्रभागीय वनाधिकारी संतोष पंत ने बताया ने बताया कि यह रेता हल्द्वानी से टनकपुर ले जाया जा रहा था। वन विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेकर वन विश्राम भवन परिसर में खड़ा किया गया है। इस अभियान में एसीएफ प्रशिक्षु अरविंद सिंह मोल्फा, धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह बिष्ट, जीत प्रकाश, नबी अहमद आदि शामिल रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa